लोकल फॉर वोकल: लोगो ने फुटपाथ विक्रेताओं से खरीदे धानी-बताशे, मिट्‌टी के दीए व रंगोली



शहर में बुधवार को लोगों ने फुटपाथ पर कारोबार कर रहे छोटे व्यापारियों से खरीदी की। नागरिकों ने धानी, बताशे, रंगोली के कलर, मिट्टी के दीपक सहित स्वदेशी सामान की खरीददारी की।  लोकल फॉर वोकल का जो नारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया था वह अब सार्थक हो रहा है। विदेशी उत्पादों पर अब स्वदेशी उत्पाद भारी पड़ रहे हैं। दिवाली के अवसर पर छोटे व्यापारियों से खरीदी करें, ताकि वे भी खुशी से त्योहार मना सकें। दीपावली का बाजार सज गया है, लेकिन इस बार ग्राहकी पर थोड़ा असर देखने को मिल रहा है। दरअसल, कई लोग अब ऑनलाइन खरीदी भी करने लगे हैं, इसलिए थोड़ा असर बाजार पर पड़ने लगा है। दुकानदार राजू हरने का कहना है कि चाइना के आइटम बाजार में नहीं हैं। देसी सामग्री बिक्री अधिक हो रही है।  हालांकि बाजार में भीड़ भी है, लेकिन ऑनलाइन खरीदी से भी कुछ असर पड़ रहा है।
बाजार में 30 रुपए के आइटम से लेकर करीब एक हजार, दो हजार रुपए तक के भी आइटम हैं। दीए, सकोरे, आर्टिफिशियल फूल मालाएं, लक्ष्मी जी की मूर्तियां सहित अन्य कई प्रकार की सामग्री बाजार में देखने को मिल रही है। गुरू पुष्य नक्षत्र से धीरे-धीरे बाजार में भीड़ बढ़ने लगी।
31 अक्टूबर तक इसी तरह बाजार में भीड़ रहने की उम्मीद है। दुकानदारो के अनुसार 30 से एक हजार, दो हजार तक के आइटम भी हैं। चयना आइटम नहीं है।  खरीदी करने लोग आ रहे हैं, लेकिन कहीं न कहीं ऑनलाइन से असर भी पड़ रहा है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने