टूरिज्म स्थलों के आसपास होमस्टे को आय के स्रोतों से जोड़ने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर कराया गया
बेववेवर नेस्ट्स के सहयोग से टूरिज्म स्थलों के आसपास होम स्टे को बढ़ावा देने के लिए शोध किया जायेगा-जयवीर सिंह
लखनऊ: 26 नवम्बर, 2024
विदेशों की तर्ज पर टूरिज्म स्थलांे के आसपास होम स्टे को लोकप्रिय बनाने तथा बुनियादी सुविधायंे सृजित करने के लिए विस्तार से जानकारी एकत्र की जायेगी। इसका उद्देश्य होम स्टे के आसपास के वासिंदों की आमदनी बढ़ाना है। साथ ही होम स्टे का लाभ उठाने वाले पर्यटकों को स्थानीय जीवन की विविध गतिविधियों, परम्परा, विरासत तथा वेश भूषा, रहन सहन एवं व्यंजन आदि के बारे में जानकारी उपलब्ध कराना है। ताकि पर्यटक स्थानीय जीवन को नजदीक से समझ सके और एक अविस्मरणीय अनुभूति लेकर वापस लौटे। इसके लिए गत दिनों पर्यटन विभाग एवं बेववेवर नेस्ट्स लखनऊ के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया।
यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि “हमारा उद्देश्य होमस्टे क्षेत्र में व्याप्त चुनौतियों और संभावनाओं को समझते हुए उसके विकास हेतु उचित कदम उठाना है। इससे पर्यटन और स्थानीय व्यवसाय को काफी लाभ होगा।” यह शोध कार्य उत्तर प्रदेश के पर्यटन के दृष्टिकोण को नए आयाम देगा और होमस्टे व्यवसाय में नई संभावनाओं को उजागर करेगा। इस साझेदारी से उत्तर प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों में होमस्टे सुविधाओं का न केवल विस्तार होगा बल्कि उनके प्रबंधन और गुणवत्ता में भी सुधार आएगा।
श्री जयवीर सिंह ने बताया कि यह शोध कार्य आगरा, वाराणसी और आसपास के इको टूरिज्म स्थलों में होमस्टे व्यवसाय को बढ़ावा देने, उसकी गुणवत्ता में सुधार लाने, पर्यटकों के अनुभव को बेहतर बनाने और स्थानीय पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए किया जा रहा है। इस समझौते का उद्देश्य न केवल पंजीकृत होमस्टे को सुधारना है, बल्कि गैर-पंजीकृत होमस्टे को भी पर्यटन के मानकों में लाना है। उन्होंने बताया कि विदेशों में होम स्टे काफी लोकप्रिय हो रहा है, इससे ग्रामीण अंचलों तथा पर्यटन के आसपास के निवासियों को आय के साधन उपलब्ध हो रहे हैं, इसकी सफलता को देखते हुए उ0प्र0 में इसे लागू करने और सफल बनाने के लिए शोध कराने का निर्णय लिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know