राजकुमार गुप्ता ब्यूरो चीफ मथुरा
मथुरा। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने आंगनबाडी केन्द्रों पर बच्चों को बांटी जा रही खाद्य सामग्री को देखा और उसका सैंपल लिया। सैंपल को जांच के लिए भेजा जाएगा। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरुण कुमार द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र बाढ़पुरा का निरीक्षण किया गया। दलिए का एक सर्विलांस नमूना संग्रहित किया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी भरत सिंह व धर्मेंद्र सिंह द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र औरंगाबाद से रिफाइंड सोयाबीन ऑयल और दलिया का सर्विलांस नमूना संग्रहित किया गया। प्राथमिक विद्यालय औरंगाबाद से मध्यान्ह भोजन कढ़ी, चावल का नमूना संग्रहित किया गया। इसके अतिरिक्त 156 बच्चों को सूचना, शिक्षा तथा संवाद द्वारा खाद्य सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी मोहर सिंह द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र झींगुरपुरा से चना दाल और डैम्पियर नगर स्थित बेकरी से नमकीन का नमूना लिया गया। उपजिलाधिकारी तहसील गोवर्धन नीलम श्रीवास्तव की उपस्थिति में खाद्य सुरक्षा अधिकारी जितेंद्र सिंह द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय गोवर्धन से मध्यान्ह भोजन कढ़ी चावल का नमूना लिया गया। समस्त नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला प्रेषित किए जा रहे हैं, जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने