औरैया // अब किसी भी योजना का लाभ लेना हो तो उसके रजिस्ट्रेशन के लिए आधार प्रमाणीकरण की व्यवस्था लागू हो चुकी है ऐसे में आय, निवास और जाति प्रमाण पत्र बनवाने में आधार सत्यापन में नई व्यवस्था अड़चन बनी हुई है, अधिकांश आधार कार्ड धारकों के पुराने नंबर बंद हो चुके है। ओटीपी न मिल पाने के कारण आवेदन नहीं हो पा रहे हैं। बिना इन प्रमाण पत्रों के किसी भी योजना का लाभ मिलना संभव नहीं हैं जिस कारण आवेदकों के साथ-साथ जन सेवा केंद्र संचालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, पोर्टल पर आधार सत्यापन की नई व्यवस्था लगभग तीन माह पहले शुरू की गई है यह बदलाव आय, निवास व जाति प्रमाण पत्र जारी करने व योजना के लाभार्थियों की पारदर्शिता को लेकर लागू की गई है दिक्कतें उन लोगों को हो रही हैं जिनके आधार कार्ड काफी समय पहले के बने हैं लगभग पांच से 10 साल पहले बने अधिकांश आधार कार्ड धारकों के नंबर बंद हो चुके हैं। ऐसे में ओटीपी नहीं आ पाते आधार कार्ड पर नया नंबर दर्ज करवाने के लिए कार्ड धारकों को पोस्ट ऑफिस या फिर आधार सेंटरों पर पहुंचना पड़ रहा है कई दिनों और महीनों तक चक्कर लगाने के बाद जैसे-जैसे नंबर आता है। आवेदन के बाद भी एक-एक माह तक नंबर नहीं दर्ज हो पा रहे है।

जन सेवा केंद्र संचालकों का कहना है कि किसी भी योजना के लिए आवेदन करना हो उसके लिए सबसे पहले ओटीपी की जरूरत होती है, तो वहीं कागजातों में आय, जाति व प्रमाण पत्र भी जरूरी हैं इन कागजों को तैयार करने के लिए आवेदन करते समय भी अब ओटीपी की जरूरत पडऩे लगी है प्रतिदिन एक जन सेवा केंद्र पर लगभग 30 से 32 लोग ऐसे लौटाए जाते हैं जिनके आधार नंबरों पर मोबाइल नंबर दर्ज नहीं हैं या फिर उनके मोबाइल बंद हो चुके हैं इनको मायूस होकर लौटना पड़ता है तो वहीं उन्हें भी परेशानी हो रही है।

ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने