पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों/वारण्टियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी नगर श्री बृजनन्दन राय के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक श्री शैलेश सिंह थाना को0 नगर बलरामपुर के कुशल नेतृत्व में  थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर में पंजी0 मु0अ0सं0 309/24 धारा 316(5) बी0एन0एस0 के नामजद अभियुक्त ओम प्रकाश शुक्ला प्रभारी सचिव कृषि उत्पादन मण्डी समिति बलरामपुर को गिरफ्तार किया गया।
 श्री विनय कुमार सरोज (मण्डी निरीक्षक) कृषि उत्पादन मण्डी समिति, जनपद बलरामपुर द्वारा प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया कि विपक्षी ओम प्रकाश शुक्ला (प्रभारी सचिव) द्वारा कृषि उत्पादन मण्डी समिति बलरामपुर द्वारा गिरे पड़े 04 पेड़ो को निजी लाभ हेतु विक्री कर रहे थे के प्रार्थना पत्र पर थाना को0 नगर में मु0अ0सं0 309/24 धारा 316(5) बी0एन0एस0 बनाम ओम प्रकाश शुक्ला प्रभारी उत्पादन मण्डी समिति बलरामपुर पंजीकृत कर साक्ष्य के आधार पर अभिo ओम प्रकाश शुक्ला प्रभारी कृषि उत्पादन मण्डी समिति  को गिरफ्तार किया गया। 
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में
उoनिo राममोहन सिंह थाना कोo नगर बलरामपुर, काo देवेन्द्र कुमार थाना कोo नगर बलरामपुर का विशेष योगदान रहा। 

    हिन्दी संवाद न्यूज से
     रिपोर्टर वी. संघर्ष
      बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने