बहराइच पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतर्जनपदीय शातिर वाहन चोरों का गिरोह
हिंदी संवाद न्यूज के लिए बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट:- राम कुमार यादव
बहराइच। जनपद की फखरपुर थाना पुलिस ने गुरुवार को अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।ये चोर अलग - अलग जनपदों से बाइक चोरी कर नेपाल में बेचने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने मौके से पांच चोरी की बाइकों सहित 06 मोबाइल फोन बरामद किये है। पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।
फखरपुर थानाध्यक्ष राजेश शुक्ला को गुरुवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली की अकबरपुर बुजुर्ग इलाके में कुछ लोग संदिग्ध चोरी के वाहनों के साथ नेपाल जाने की तैयारी कर रहे हैं। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने अपनी टीम के साथ इलाके में घेरा बंदी करते हुए, सीतापुर जनपद निवासी शिवम सिंह, व अनुराग सिंह, तथा पड़ोसी जनपद गोंडा निवासी नसीर अहमद और उमेश तिवारी को गिरफ्तार कर लिया।
मामले के संबंध में पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी गोंडा, लखनऊ व बाराबंकी जिलों से बाइक चुराकर उन्हें नेपाल में बेचने की योजना बना रहे थे। उनके पास से पुलिस द्वारा पांच बाइक तथा 06 मोबाइल फोन बरामद किये गए हैं। गिरफ्तार किये गए चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। जहाँ से उन्हें पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know