उतरौला बलरामपुर विकास खण्ड रेहरा बाजार के सभागार में
क्षेत्र पंचायत की एक बैठक में 70 लाख रुपए का अनुपूरक बजट ब्लाक प्रमुख पंकज सिंह चौहान के अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत सदस्य /ग्राम प्रधान ने ध्वनि मत से पास करा दिया, ब्लाक प्रमुख पंकज सिंह चौहान ने एक बैठक में कहा कि केन्द्र व प्रदेश की मोदी और योगी की सरकार तमाम जन कल्याणकारी योजना ओं का संचालन कर अन्तिम पायदान पर खड़ा कर दिया है और जरूरतमंदों तक हर योजाना पहुंच रही है विकास खण्ड के चहुं मुखी विकास के लिए धन की कमी नहीं होने दिया जायेगा। खण्ड विकास अधिकारी
रेहरा बाजार रजनीश कुमार शुक्ला ने बताया कि आज विकास खण्ड के मिटिंग हाल में क्षेत्र पंचायत सदस्यों/ ग्राम प्रधानों के साथ बैठक की गयी। जिसमें कोरम पूरा रहा 70 लाख रुपए का अनुपूरक बजट पास कर कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में इण्टर लाकिंग,ब्लाक आवासों का मरम्मत आदि वगैरा पिछले कार्य योजना का समीक्षा भी किया गया है। बैठक में भाजपा जिला उपाध्यक्ष राम करन मिश्रा, दिनेश सिंह समीर सिंह, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाक्टर चन्द्र प्रकाश, सी डी पी ओ रमेश वर्मा पशुचिकित्साधिकारी डाक्टर संदीप कुमार, पूर्ति निरीक्षक ए के पाण्डेय, ए डी ओ पंचायत मन्मथनाथ गुप्त, इरफानउल्ला आदि कर्मचारी लोग मौजूद रहे ।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know