उतरौला बलरामपुर बार एसोसिएशन उतरौला के अध्यक्ष प्रहलाद यादव और महामंत्री अमित कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में मुंसिफी व तहसील के अधिवक्ता ओं ने महामहिम राज्य पाल उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ को सम्बोधित छः सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी उतरौला अवधेश कुमार को सौंपा। अधिवक्ता अध्यक्ष ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि जनपद गाजियाबाद के न्यायधीश द्वारा पुलिस के सहयोग से अधिवक्ताओं के ऊपर बवर्रता पूर्वक लाठी चार्ज करने की कड़ी भर्त्सना करते हुए शासन से निम्न मांग की गई है,कि जनपद गाजियाबाद के न्यायधीश अनिल कुमार x को तत्काल सेवा से बर्खास्त किया जाए, जनपद न्यायाधीश गाजियाबाद के कहने पर लाठीचार्ज एवं अमानवीय कृत्यों में शामिल समस्त पुलिस कर्मीयों को भी सेवा से बर्खास्त किया जाए, उक्त घटना में घायल अधिवक्ता गणों को तत्काल प्रभाव से 10 -10 लाख रुपए मुआवजा दिया जाए, उक्त प्रकण की स्वतन्त्र व निष्पक्ष उच्च स्तरीय अन्वेषण समिति से जांच कराई जाए, उक्त घटना के सम्बन्ध में अधिवक्ता गण के विरुद्ध दर्ज अभियोग तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए, बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार आज दिनांक 4/11/2024 को हम लोग विरोध प्रदर्शन करते हुए न्यायिक कार्य में सहयोग करने में अस्मर्थ है। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ने कहा कि अगर हमारी उपरोक्त मांगों पर शीघ्र विचार करते हुए दोषी जिला जज व पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही अगर नहीं किया गया तो बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार उक्त आन्दोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।इस मौके पर अधिवक्ता संघ के पूर्व महामंत्री इजहारुल हसन व राजन श्रीवास्तव, मुस्तफा हुसैन,शकील अहमद शाह, देवेन्द्र कुमार,नाजिर मलिक,राम सिंह,बार संघ उपाध्यक्ष चन्द्र भान मिश्रा, मोहम्मद खलील खां,अशोक कुमार दूबे,शिव रतन लाल मार्कण्डे मिश्रा,शिवनाथ लाल, लालता प्रसाद मौर्य,शैलेश चन्द्र मोर्य, राधे श्याम यादव, तुलसी राम यादव, निरंकार कोली,अजय कुमार वर्मा, देवेन्द्र कुमार,शिव शंकर वर्मा, स्वामी नाथ गुप्ता, मोहम्मद असलम खां, मारुति नंदन गुप्ता,राम चन्दर जयसवाल, धर्मराज यादव,मोहसीन इदरीशी, समीउल्लाह खान, अब्दुल मोईद सिद्दीकी, माजिद अली खां, मुख्तार अहमद खां,सहित सैकड़ों अधिवक्ता गण मौजूद रहे।

      हिन्दी संवाद न्यूज से
     असगर अली की रिपोर्ट
       उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने