*महिला विद्यालय डिग्री कॉलेज में स्पोर्ट्स एंड योगा क्लब एवं मिशन शक्ति 5.0 के तहत 10 दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का सफलतापूर्वक समापन*
महिला विद्यालय डिग्री कॉलेज में *स्पोर्ट्स एंड योगा क्लब एवं मिशन शक्ति 5.0 द्वारा आयोजित 10 दिवसीय योग शिविर का आज दिनांक 19 नवंबर को समापन समारोह सम्पन्न हुआ। मिशन शक्ति 5.0** के अंतर्गत महिलाओं के सशक्तिकरण और स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से *10 दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर* का आयोजन किया गया।
इस शिविर का नेतृत्व *दिव्य आशीष योग संस्थान* की योग फैसिलिटेटर एवं *राष्ट्रीय योगासन खिलाड़ी* *खुशी सोनकर जी* द्वारा किया गया, जिन्होंने प्रतिभागियों को योग के विभिन्न आसनों, प्राणायाम, और ध्यान की तकनीकों का अभ्यास करवाया। खुशी सोनकर जी ने योग को न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य के लिए भी महत्वपूर्ण बताया।
शिविर के उद्घाटन समारोह में कॉलेज की प्राचार्या *मिसेज निशा गुप्ता जी* ने महिलाओं के जीवन में योग की भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने कहा, "योग महिलाओं को आत्मनिर्भर और मानसिक रूप से मजबूत बनाने का एक प्रभावी माध्यम है।"
इस अवसर पर उपस्थित अन्य विशिष्ट अतिथियों में:
- *मिसेज रमा जैन जी*
- *डॉ. भावना जायसवाल जी*
- *मिसेज पूनम गुप्ता जी*
इन सभी ने योग शिविर के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए और महिलाओं को इस पहल में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
शिविर में छात्राओं, शिक्षिकाओं, और कॉलेज की अन्य महिला कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों ने योग के प्रति अपना अनुभव साझा किया और इस पहल को नियमित रूप से जारी रखने की मांग की।
यह शिविर महिलाओं को शारीरिक और मानसिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है, जो कि मिशन शक्ति 5.0 के उद्देश्यों को सफलतापूर्वक पूरा करता है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know