अंबेडकर नगर । कटेहरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सुबह 7:00 से शुरू हुई वोटिंग में बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारों ने बीते दो दिनों से चल रहे सियासी नाटक के कयासों का पटाक्षेप करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से पारदर्शी मतदान के प्रशासन के दावे पर मोहर लगा दी है।
11बजे तक 24.27 प्रतिशत मतदान के साथ बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारे लगी हुई दिखाई पड़ी। 1:00 तक मतदान प्रतिशत का आंकड़ा बढ़कर 36.56 और 3:00 बजे तक आंकड़ों ने 49.43 की छलांग लगा ली थी।सपा सांसद द्वारा पुलिस इंस्पेक्टर को अपशब्द कहने पर बीजेपी एमएलसी हरिओम पांडेय का बयान सामने आया है। बीजेपी एमएलसी ने कहा- सपा सांसद, सपा पार्टी मानसिक रूप से दिवालिया हो गई है। मानसिक संतुलन खराब हो गया है। सरकारी आदमी को जातिसूचक शब्द और चितकबरा कहना दिवालियापन है। सपा सांसद के बयान पर एमएलसी ने एफआईआर की मांग की है।सपा प्रत्याशी द्वारा प्रशासन पर आरोप भी लगाए गए हालांकि प्रशासन ने इन आरोपी को सिरे से खारिज किया।उपचुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए प्रशासन की तरफ से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वही लगातार भ्रमणशील रहकर प्रशासन शांतिपूर्ण मतदान की व्यवस्थाओं की निगरानी करता रहा।
इसी बीच सपा सांसद लालजी वर्मा और भाजपा नेता के बीच लोग का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know