प्रयागराज ________________ _______________________ सी ए वी इंटर कॉलेज,प्रयागराज का दो दिवसीय वार्षिक कीड़ा समारोह दिनांक 28 व 29 नवंबर 2024को ___________________
सी ए वी इंटर कॉलेज , प्रयागराज, के प्रधानाचार्य, मेजर के के प्रसाद के अनुसार विद्यालय का दो दिवसीय वार्षिक कीड़ा समारोह (खेल कूद) दिनांक 28 व 29 नवंबर 2024 को विद्यालय के मैदान पर आयोजित किया जाएगा ।
उक्त प्रतियोगिता में छात्र व छात्राएं अलग-अलग ग्रुपों में प्रतिभाग करेंगे। बालक वर्ग के लिए 4 वर्ग बनाया गया है । जिसमें कक्षा 6 का एक ग्रुप, कक्षा 7 व 8 का दूसरा ग्रुप, कक्षा 9 व 10 का तीसरा हाई स्कूल ग्रुप , व कक्षा 11 व 12 का चौथा इंटर ग्रुप,
बालिका वर्ग
के लिए कक्षा 6, 7, 8 का एक ग्रुप, कक्षा 9 व 10 का दूसरा ग्रुप व कक्षा 11 व 12 का तीसरा ग्रुप बनाया गया है। . . वार्षिक कीड़ा समारोह का उद्घाटन आर एन विश्वकर्मा ,संयुक्त शिक्षा निदेशक ,प्रयागराज के कर कमलों से संपन्न होगा ,जबकि श्याम कृष्ण अग्रवाल विशिष्ट अतिथि होंगे। . . . वार्षिक क्रीड़ा समारोह का समापन व पुरस्कार वितरण समारोह दिनांक 29 नवंबर 2024 को दिन में 02:00 बजे से होगा।
पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि हनुमान प्रसाद उपाध्याय, प्रबंधक प्रबंध समिति होंगे।
समस्त खेल_कूद कार्यक्रम विद्यालय के प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा डॉ अनूप कुमार श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन में संपन्न होगा। उक्त आशय की जानकारी मेजर के के प्रसाद , प्रधानाचार्य सी ए वी इंटर कॉलेज ने देते हुए कहा कि मा शिक्षा विभाग द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया और फिट इंडिया खेलों मे हमारे विद्यालय के इन्ही बच्चों का शानदार प्रदर्शन रहता है लेकिन यह अन्तरसदन खेलकूद है इसलिए इसे विद्यालय के सभी बच्चों के मध्य आयोजित किया गया है.
मुझे बताते होते बेहद गर्व होता है कि विभागीय खेलों मे हमारे विद्यालय के बच्चो का खेलों मे बेहतर योगदान रहता है ।
उमेश चंद्र तिवारी
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज़
उत्तर प्रदेश
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know