22 नवम्बर को अन्तर्राष्ट्रीय मुख्य न्यायाधीश सम्मेलन 

का उद्घाटन करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

लखनऊ, 18 नवम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल द्वारा आयोजित ‘विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के 25वें अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन’ का उद्घाटन मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ आगामी 22 नवम्बर, शुक्रवार को प्रातः 9.00 बजे 

सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम करेंगे। इस अवसर पर विभिन्न देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, संसद के अध्यक्ष, इण्टरनेशनल कोर्ट के न्यायाधीश समेत 56 देशों के लगभग 200 मुख्य न्यायाधीशों, न्यायाधीशों व कानूनविद्ों की गरिमामय उपस्थिति लखनऊ के गौरव को विश्व पटल पर स्थापित करेगी। यह जानकारी 

सी.एम.एस. के हेड, कम्युनिकेशन्स श्री ऋषि खन्ना ने दी है। श्री खन्ना ने बताया कि इस ऐतिहासिक सम्मेलन में पधारे विभिन्न देशों के मुख्य न्यायाधीशों व विशिष्ट अतिथियों के सम्मान में ‘स्वागत समारोह’ का भव्य आयोजन 22 नवम्बर, शुक्रवार को ही सायं 5.00 बजे से सी.एम.एस. कानपुर रोड परिसर में किया गया है। प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे जबकि केन्द्रीय राज्यमंत्री, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सुश्री अनुप्रिया पटेल एवं लखनऊ की महापौर श्रीमती सुषमा खरकवाल अति-सम्मानित अतिथि के रूप में समारोह की गरिमा को बढ़ायेंगी। स्वागत समारोह में इण्टरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस, नीदरलैण्ड्स के न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री दलवीर भंडारी को ‘लखनऊ नगर की चाभी’ भेंटकर सम्मानित किया जायेगा।

विदित हो कि ‘विश्व के मुख्य न्यायाधीशों का अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन’ 22 से 24 नवम्बर तक सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है। ‘भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51’ पर आधारित यह ऐतिहासिक सम्मेलन विश्व एकता, विश्व शान्ति एवं विश्व के ढाई अरब से अधिक बच्चों के सुन्दर एवं सुरक्षित भविष्य को समर्पित है। इस वर्ष यह ऐतिहासिक सम्मेलन ‘ए गवर्नेन्स फॉर द फ्यूचर’ थीम पर आधारित है। 

श्री खन्ना ने बताया कि सम्मेलन में पधारने वाली प्रख्यात हस्तियों में सर रॉडनी एरे लारेंस विलियम्स, गवर्नर-जनरल, एंटीगुआ और बारबुडा, सुश्री काटालिन नोवाक, पूर्व राष्ट्रपति, हंगरी, डा. पाकलिथा बी मोसिसिली, पूर्व प्रधानमंत्री, लेसोथो, श्री जीन-हेनरी सेन्ट, पूर्व प्रधानमंत्री, हैती, श्री अल्बान किंग्सफोर्ड सुमाना बागबिन, संसद के अध्यक्ष, घाना, श्री सिरोमी डोकोनिवालु तुरागा, न्याय मंत्री, फिजी आइसलैण्ड आदि प्रमुख हैं। इस ऐतिहासिक सम्मेलन का प्रथम सत्र 20 नवम्बर, बुधवार को अपरान्हः 12.00 बजे से नई दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में आयोजित किया जा रहा है। श्री अर्जुन राम मेधवाल, राज्यमंत्री, कानून एवं न्याय, भारत सरकार इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे जबकि 

श्री जितिन प्रसाद, राज्यमंत्री, वाणिज्य एवं उद्योग, भारत सरकार, विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मेलन की गरिमा को बढ़ायेंगे। 20 नवम्बर को नई दिल्ली में आयोजित सम्मेलन के प्रथम सत्र के उपरान्त सभी मुख्य न्यायाधीश व प्रख्यात हस्तियां राष्ट्रपति भवन जायेंगे एवं 21 नवम्बर को हस्तियाँ आगरा में ताजमहल का दीदार कर देर शाम तक लखनऊ पधारेंगे।

श्री खन्ना ने बताया कि सिटी मोन्टेसरी स्कूल पूरे विश्व में एकता, शान्ति, न्याय व बच्चों के अधिकारों की आवाज उठा रहा है एवं इसी कड़ी में ‘विश्व के मुख्य न्यायाधीशों का 25वाँ अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन’ आयोजित किया जा रहा है। 

सी.एम.एस. द्वारा विगत 24 वर्षों में आयोजित किये गये अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलनों में 141 देशों के 1480 मुख्य न्यायाधीश, न्यायाधीश एवं कानूनविद् प्रतिभाग कर चुके हैं और सभी ने सी.एम.एस. के इस प्रयास को सराहा है। सी.एम.एस. का मानना है कि ‘भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51’ की भावनाओं को आत्मसात कर विश्व में एकता व शान्ति की स्थापना संभव है।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने