मथुरा। श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास, धर्म रक्षा संघ, ब्रजभूमि कल्याण परिषद संगठनों की की संयुक्त बैठक वृंदावन स्थित आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता पं बिहारी लाल वशिष्ठ ने की बैठक को संबोधित करते हुए हिंदूवादी दिनेश शर्मा ने कहा कि 21 नवंबर को जो धर्म संसद आयोजित हो रही है,उसमें
अखाड़ा परिषद के संत, जगतगुरु, द्वाराचार्य एवं अखिल भारतीय स्तर पर संत जन भाग लेंगे. धर्म संसद की अध्यक्षता शंकराचार्य जी द्वारा की जाएगी.
धर्म संसद के मुख्य संयोजक पं शोभाराम शर्मा को नियुक्त किया गया एवं 31 सदस्य को जिम्मेदारी दी गई बैठक को संबोधित करते हुए
आचार्य बद्रीश महाराज एवं मुख्य संयोजक शोभाराम शर्मा ने कहा कि सनातन वैदिक धर्म पर घातक प्रहार हो रहे हैं, हमें एकजुट होकर धर्म संसद के माध्यम से अपनी आवाज बुलंद करनी होगी.स्वामी ज्ञान सागर जी महाराज, आचार्य आनंद बल्लभ गोस्वामी ने कहा कि
श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति
गाय को राष्ट्र माता घोषित करना,
वक्फ बोर्ड की समाप्ति
सनातन सेनानियों को सुरक्षा,
धर्म संसद का प्रमुख मुद्दा होगा.
इस अवसर पर प्रमुख रूप से, पंडित बिहारी लाल वशिष्ठ,
बाबा कर्मयोगी, सौरभ गोड, मोहिनी शरण महाराज, आनंद बल्लभ गोस्वामी, अश्वनी शर्मा, मुस्लिम नेत्रीरूबी आसिफ खान,सुखराम सिंह कमल, रुचि द्विवेदी, विनीत शर्मा, गुंजन शर्मा,
राजेश कृष्ण शास्त्री,ठा नरेश सिंह, अश्वनी पंडित, राहुल गौतम, ममता शर्मा, बैठक का संचालन राजेश पाठक ने किया.
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know