अन्तर्राष्ट्रीय खेल ओलम्पियाड ‘स्पर्धा-2024’ का तीसरा दिन

देश-विदेश के खिलाड़ियों में पदकों के लिए जबरदस्त जोर-आजमाइश










लखनऊ, 8 नवम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, आर.डी.एस.ओ. कैम्पस द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय खेल ओलम्पियाड ‘स्पर्धा-2024’ के तीसरे दिन आज देश-विदेश के खिलाड़ियों ने पूरे जोशो-खरोश से विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओं में प्रतिभाग किया और अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन से दर्शकों का मन जीत लिया। एथलेटिक्स, बैडमिंटन एवं जूडो-कराटे की विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्रों की खेल प्रतिभा देखने लायक थी, वहीं दर्शकों को भरपूर रोमांच व उत्साह का नजारा देखने को मिला।

‘स्पर्धा-2024’ के अन्तर्गत आर.डी.एस.ओ. स्टेडियम, मानक नगर में आयोजित ट्रैक एण्ड फील्ड प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी छात्रों के बीच जोरदार दमखम, कला-कौशल, तकनीक व हुनर का नजारा देखने को मिला। जहाँ एक ओर, सेंट मारिया इण्टर कालेज, बरेली की छात्राओं ने जूनियर एवं सीनियर दोनों वर्गों में 4 गुणा 100 मी रिले रेस में प्रथम स्थान अर्जित किया तो वहीं दूसरी ओर जूनियर बालकों की 4 गुणा 100 मी रिले रेस में दुर्गा शैक्षिक स्कूल, नेपाल ने बाजी मारी जबकि सीनियर बालकों की 4 गुणा 100 मी रिले रेस में आर्मी पब्लिक स्कूल, एस पी मार्ग, ने प्रथम स्थान हासिल किया। इसी प्रकार, सीनियर बालिका 200 मी दौड़ में सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर की अग्रिमा भटनागर प्रथम रहीं जबकि जूनियर बालिका 200 मी दौड़ में ग्रीनलैण्ड स्कूल, गाजियाबाद शुभी ने प्रथम स्थान अर्जित किया। जूनियर बालक 200 मी दौड़ में केडीबी पब्लिक स्कूल गाजियाबाद के प्रभास यादव, सीनियर बालक 200 मी दौड़ में सी.एम.एस. अलीगंज प्रथम कैम्पस के अदम्य बाजपेयी, सीनियर बालिका 1500 मी दौड़ में सेंट मैरी कान्वेन्ट इण्टर कालेज की परीना शर्मा, सीनियर बालक 1500 मी दौड़ में आर्मी पब्लिक स्कूल, एस पी मार्ग, के प्रबल कुमार प्रथम रहे। इसी प्रकार, सीनियर बालक जैवलिन थ्रो (भाला फेंक) प्रतियोगिता में केडीबी पब्लिक स्कूल, गाजियाबाद के दीपांशु सिंह प्रथम रहे जबकि सीनियर बालिका जैवलिन थ्रो (भाला फेंक) में सेंट मारिया इण्टर कालेज, बरेली की अदिति सिंह ने प्रथम स्थान अर्जित किया।

इसी प्रकार, आर.डी.एस.ओ. बैडमिन्टल हॉल में आयोजित बैडमिन्टन प्रतियोगिताओं में आज सेमीफाइनल व फाइनल मैच खेले गये। बालिकाओं के अण्डर-14 सिंगल्स के फाइनल मुकाबले में सेंट मैरी कान्वेन्ट स्कूल, लखनऊ की सची सिंह ने कपिल ज्ञानपीठ, जयपुर की अनन्या गौतम को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया जबकि बालिकाओं के अण्डर-14 डबल्स मुकाबले में सेंट मार्क्स वर्ल्ड स्कूल, नई दिल्ली की मान्या अग्रवाल एवं वामिका खुराना की जोड़ी ने सेंट मारिया गोरेटी इण्टर कालेज, बरेली की काव्या परशारी एवं प्रियांशी राजपूत को हराकर गोल्ड मेडल जीता। इसी प्रकार, बालिकाओं के अण्डर-18 सिंगल्स मुकाबले में सेंट मैरी कान्वेन्ट स्कूल, लखनऊ की वारुणी मिश्रा ने सी.एम.एस. गोमती नगर प्रथम कैम्पस की गरिमा को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इसी प्रकार, बैडमिन्टन प्रतियोगिताओं के अन्य मुकाबलों में बाल खिलाड़ियों ने अपनी खेल प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया। सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित जूडो एवं कराटे प्रतियोगिताओं में भी बाल खिलाड़ियों की प्रतिभा देखने लायक थी।

सी.एम.एस. के हेड, कम्युनिकेशन्स श्री ऋषि खन्ना ने बताया कि यह अन्तर्राष्ट्रीय खेल ओलम्पियाड ‘स्पर्धा-2024’ बड़ी ही सफलतापूर्वक अपने समापन की ओर बढ़ रहा है। कल, 9 नवम्बर को अपरान्हः 2.00 बजे सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में स्पर्धा-2024 का भव्य पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह आयोजित होगा जिसमें देश-विदेश के विजयी छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया जायेगा। 


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने