मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली में ‘इण्डिया इण्टरनेशनल ट्रेड
फेयर-2024’ में ‘यू0पी0 पवेलियन’ का शुभारम्भ किया
‘इण्डिया इण्टरनेशनल ट्रेड फेयर’ भारत के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमियों को
अपने उत्पादों को पूरी दुनिया के सामने प्रदर्शित करने का बेहतरीन मंच : मुख्यमंत्री
‘इण्डिया इण्टरनेशनल ट्रेड फेयर’ एशिया का सबसे बड़ा व्यापार मेला
इस ट्रेड फेयर में उ0प्र0 पार्टनर स्टेट के रूप में भाग ले रहा
‘यू0पी0 पवेलियन’ में ओ0डी0ओ0पी0 के तहत अलग-अलग जनपदों के उत्पाद प्रदर्शित
आज 96 लाख सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम के माध्यम से उ0प्र0
देश के एम0एस0एम0ई0 सेक्टर का महत्वपूर्ण आधार बन चुका
राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति सुदृढ़ होने से निवेशकों का भरोसा बढ़ा,
उ0प्र0 को 40 लाख करोड़ रु0 तक के निवेश प्रस्ताव मिल चुके,
यह प्रस्ताव वर्तमान में धरातल पर उतर रहे
इस वर्ष के ‘यू0पी0 इंटरनेशनल ट्रेड शो’ में उ0प्र0 के
उद्यमियों को 10 हजार करोड़ रु0 तक के आर्डर मिले
लखनऊ : 16 नवम्बर, 2024
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि ‘इण्डिया इण्टरनेशनल ट्रेड फेयर’ में आज यू0पी0 दिवस है। ‘इण्डिया इण्टरनेशनल ट्रेड फेयर’ एशिया का सबसे बड़ा व्यापार मेला है। इसमें भारत के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमियों को अपने उत्पादों को पूरी दुनिया के सामने प्रदर्शित करने का बेहतरीन मंच मिलता है। उत्तर प्रदेश इस ट्रेड फेयर में पार्टनर स्टेट के रूप में भाग ले रहा है। 96 लाख सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम के माध्यम से आज उत्तर प्रदेश देश के एम0एस0एम0ई0 सेक्टर का महत्वपूर्ण आधार बन चुका है।
मुख्यमंत्री जी आज नई दिल्ली में भारत मण्डपम में आयोजित ‘इण्डिया इण्टरनेशनल ट्रेड फेयर-2024’ में ‘यू0पी0 पवेलियन’ का शुभारम्भ करने के उपरान्त अपने विचार व्यक्त कर रहे थे।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा से प्रदेश सरकार वर्ष 2018 से ‘एक जनपद एक उत्पाद’ (ओ0डी0ओ0पी0) को वैश्विक मंचों पर प्रोत्साहित कर रही है। राज्य सरकार ओ0डी0ओ0पी0 के माध्यम से न केवल उत्तर प्रदेश के लाखों उद्यमियों की जिंदगी में सकारात्मक बदलाव लाई है, बल्कि इसके जरिए करोड़ों युवाओं को नौकरी और रोजगार से जोड़ने में भी पूर्णतया सफल रही है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि राज्य सरकार गत वर्ष से ही उत्तर प्रदेश के उत्पादों को सितम्बर के अंतिम सप्ताह में ग्रेटर नोएडा में ‘यू0पी0 इंटरनेशनल ट्रेड शो’ के आयोजन के माध्यम से प्रमोट कर रही है। इसमें उत्तर प्रदेश के 02 हजार से अधिक एक्जीबिटर्स के अलावा 500 से अधिक विदेशी बायर्स भी शामिल होते हैं। इस बार हुए आयोजन में उत्तर प्रदेश के उद्यमियों को 10 हजार करोड़ रुपये तक के ऑर्डर मिले।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि भारत मण्डपम में आयोजित हो रहे व्यापार मेले में ‘यू0पी0 पवेलियन’ में ओ0डी0ओ0पी0 के तहत अलग-अलग जनपदों के उत्पाद प्रदर्शित किए जा रहे हैं। इसमें मेरठ के खेल के सामानों से लेकर बनारस की सिल्क साड़ियां, लखनऊ की चिकनकारी, मुरादाबाद के पीतल से निर्मित उत्पाद, बुलन्दशहर की क्रॉकरी, सहारनपुर के लकड़ी उत्पाद, भदोही के कारपेट, गोरखपुर का टेराकोटा उत्पाद सहित विभिन्न जनपदों के उत्पाद सम्मिलित हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकारों के सहयोग के कारण आज एम0एस0एम0ई0 उद्यमियों के पास ऑर्डर की कमी नहीं है। सरकार इन उद्यमियों को उत्पादों की डिजाइनिंग, पैकेजिंग, टेक्नोलॉजी सहित इस तरह के व्यापार मेले के आयोजन के जरिए लगातार प्रोत्साहित कर रही है। उन्होंने व्यापार मेले को उत्तर प्रदेश के उद्यमियों के लिए बेहतरीन अवसर बताते हुए आयोजन के लिए प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश अब बैरियर से अनलिमिटेड पोटेंशियल वाला राज्य बनकर उभरा है। वर्ष 2017-2018 से पहले उत्तर प्रदेश को भारत के विकास का बैरियर माना जाता था, जहां निराशा और हताशा का माहौल था। उत्तर प्रदेश विकास से अछूता था। लेकिन अब हालात पूरी तरह बदल चुके हैं। राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति सुदृढ़ होने से निवेशकों का भरोसा बढ़ा है।
उत्तर प्रदेश को 40 लाख करोड़ रुपये तक के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं और यह प्रस्ताव वर्तमान में धरातल पर उतर रहे हैं। इसके लिए अलग-अलग सेक्टर की सेक्टोरल पॉलिसीज़ कार्य कर रही हैं। इनके माध्यम से हर एक सेक्टर का उद्यमी उत्तर प्रदेश में निवेश कर सकता है। हमारे पास लैण्ड बैंक, मैन पावर और सप्लाई लाइन के लिए वर्ल्ड क्लास इन्फ्रास्ट्रक्टर मौजूद है।
----------
--
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know