अम्बेडकर नगर। 
संत श्री बाबा कमला ब्रह्मदेव जी का जयंती समारोह प्रतिवर्ष कार्तिक शुक्ल पक्ष एकादशी को बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है । जिसमें देश के कोने-कोने से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होता है । इस वर्ष कार्तिक शुक्ल पक्ष एकादशी दिनांक - 12 नवंबर 2024 ई. दिन - मंगलवार को पड़ रही है ।सन्त श्री बाबा कमला पंडित ब्रह्मदेव जी के 780वें जयंती पर हर वर्ष तीन दिवसीय विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन “संत श्री कमला ब्रह्मदेव मंदिर ट्रस्ट” के तरफ से प्रतिवर्ष किया जाता है । 

         मंदिर महन्त स्वामी श्री रामनयन दास जी महाराज ने बताया कि 12 नवम्बर 2024 दिन मंगलवार को प्रातःकाल 4:00 बजे पूजन प्रारम्भ होगा और अंत में महाआरती होगी । इसी दिन शायंकाल की आरती के बाद रात्रि लगभग 09:00 बजे से जागरण में भक्ति-भजन का कार्यक्रम प्रसिद्ध गायक कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा । 13 नवंबर 2024 दिन- बुधवार को दोपहर से भण्डारे का प्रसाद वितरण किया जाएगा और सनातनी हिन्दू जागृति सभा का आयोजन होगा । जिसमें सिर्फ क्षेत्रीय ,निवासी ,ग्राम वासी ,जिला वासी रहेंगे तथा जिले के लगभग सभी वरिष्ट नेता गण भी उपस्थित होंगे सनातनी सभा में अयोध्या धाम से चलकर पूज्य धर्माचार्यों का आशीर्वाद प्राप्त होगा और उनकी वाणी को सुनने का सौभाग्य प्राप्त होगा ।साथ-साथ प्रत्येक तीनों दिन भगवान शिव एवं श्री कमला ब्रह्मदेव जी की पावन कथा होगी । जिस कथा को श्री धाम वृन्दावन के श्री कन्हैया बृजवासी महाराज जी अपने मुखारविंद से अमृतमय कथा का रसपान करायेंगे । 

जय श्री कमला पंडित ब्रह्मदेव जी महाराज ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने