*
*बलरामपुर -ट्रैफिक पुलिस द्वारा अभियान के दौरान वीर विनय चौराहे पर बिना ड्राइविंग लाइसेंस, यातायात नियमों के पालन न करने वाले ई रिक्शा चालकों के विरुद्ध ई चालान की कार्रवाई की गई तथा यह भी अवगत कराया गया कि नाबालिक से वाहन न चलवाए, सभी लोग अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाकर ही वाहन चलाएं तथा आम जन में पंपलेट वितरण कर यातायात नियमों एवं संकेत के बारे में जागरूक किया गया।
पुलिस जहा यातायात के नियम से जागरूकता फैला रही थी वहीं बस स्टेशन पर ई रिक्शा चालक अपनी हरकतों से नहीं बाज आ रहे यात्रियों को लेकर आ रही बसों के सामने ऐसा आडा तिरछा खड़ा कर देते कि पीछे से आ रहे अन्य सवारियां वही की वही खड़ी हो जाती है जब तक सवारी बैठा ना ले किसी की कोई परवाह नहीं इससे आए दिन नोक झोंक होती रहती है जो किसी दिन बड़ा बवाल का रूप भी ले सकती है।ऐसे में होना चाहिए कि पुलिस अधिकारी 2 सिपाहियों की ड्यूटी लगाकर इन बदमाश व ट्रैफिक के नियमों को न मानने वाले ई रिक्शा चालकों को कानून सम्मत तरीके से समझा सके और मोहल्लव अन्य लोगों को इससे मुक्ति मिल सके।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know