उतरौला बलरामपुर हर साल की तरह इस साल भी उतरौला में भरत मिलाप का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से आयोजित किया गया, जिसमें भगवान श्री राम चन्द्र जी,माता जानकी, लक्ष्मण,और हनुमान ने रात्रि लगभग दस बजे नगर भ्रमण पर निकले।
इस कार्यक्रम का आरम्भ चौहान डीह से निकल कर उन्होंने आलावल पुर, बाबा कामरिया दास मन्दिर, काली माता मन्दिर, राम जानकी मन्दिर, अल्ला नगर, आर्य नगर, सुभाष नगर गांधी नगर, छिपिया होते हुए आसाम रोड चौराहा, शिवाजी पुरम, गोण्डा मोड़, और हनुमान गढ़ी होते हुए बड़ी मस्जिद के पास मे स्थित भरत मिलाप गद्दी,की ओर प्रस्थान किया।भरत मिलाप गद्दी पर पहुंचकर श्री राम जी ने हनुमान जी को भरत का कुशलक्षेम जानने के लिए भेजा। इसके बाद हनुमान जी ने संदेशा भेजकर भरत जी को अवगत कराया कि राम जी अयोध्या लौट रहे हैं। इस महत्व पूर्ण अवसर पर चारों भाइयों,व माता जानकी,और हनुमान जी का भव्य स्वागत किया गया। स्थानीय लोगों ने पुष्पमालाओं से उनका स्वागत किया और आरती पूजा की। इस अवसर पर श्री दुःखहरण नाथ राम लीला कमेटी के सर्वा धिकारी महन्थ मयंक गिरि जी महाराज ने सभी नगर वासियों को अपने आशीर्वचन दिया। अध्यक्ष प्रतिनिधि ने भी अपने वक्तव्य से इस कार्यक्रम को गति प्रदान की और उपस्थित लोगों को प्रोत्साहित भी किया।इस कार्यक्रम के दौरान में भारी संख्या में महिला और पुरुष दर्शकों के साथ ही श्री दुःख हरण नाथ राम लीला कमेटी के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन उत्साह और श्रद्धा के साथ हुआ, जिसमें लोगों ने एकजुटता और सांस्कृतिक धरोहर के प्रति अपनी निष्ठा को व्यक्त किया।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की रिपोर्ट
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know