राजकुमार गुप्ता
मथुरा।छाता कस्बे के शेरगढ़ रोड स्थित पुराने सिनेमा हॉल के  मैदान पर विजयदशमी के उपलक्ष्य में रावण दहन का आयोजन हुआ।
राम के तीर छोड़ते ही अहंकारी रावण धू धू कर जल गया।
रामलीला मैदान पर बनाए गए विशालकाय  प्रतीकात्मक रावण के 70 फीट ऊंचे पुतले को देखने के लिए भारी संख्या नगर के अलावा  आसपास के गावों के लोग रावण दहन देखने को  उमड़े। इसमें महिलाएं एवं बच्चे भारी संख्या में शामिल हुए। मेले में लोगों ने खूब खरीददारी की। सबकी नज़रें रावण के विशालकाय पुतले पर थी। युद्ध के मैदान में परसोत्तम श्री राम लक्ष्मण सहित पधारे तो पूरे  मैदान में भक्ति की लहर दौड़ गई और जय श्री राम के नारे लगने चालू हो गए। रावण से घोर युद्ध के दौरान  राम ने धनुष पर तीर रखकर प्रत्यंचा चढ़ाई और रावण की नाभि को लक्ष्य कर तीर छोड़ दिया। तीर लगते ही रावण का विशाल काय  लगभग 70 फीट ऊंचा पुतला जल कर कुछ क्षण में राख हो गया। आग लगने से उसमें लगे पटाखे छूटने लगे और आतिशबाजी होने लगी। बच्चे हो या युवा सभी इस रोमांस  दृश्य को देख रोमांचित हुए। पूरा मेला क्षेत्र भगवान श्री राम के जयकारों से गूंजने लगा। इस दौरान कोतवाली प्रभारी छाता संजय कुमार त्यागी ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए ,मेला मैदान के चारों ओर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रहा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने