उतरौला बलरामपुर सहकारी गन्ना समिति उतरौला के चुनाव में नौ डायरेक्टर निर्विरोध निर्वाचन मे चुने गए। इन पदों पर कोई अन्य प्रत्याशी चुनाव मैदान में नहीं आया। इसकी जानकारी निर्वाचन अधिकारी/तहसीलदार उतरौला सत्यपाल प्रजापति ने बताया कि निर्वाचन के अन्तिम चरण में क्षेत्र अक्सी बड़हरा से मोहम्मद रफीक, इटई रामपुर से राम सूरत, कटरा से मोहम्मद सलीम, गुमड़ी से अकालपती, चमरूपुर से सरोरा देवी, परसौना से संजयकुमार यादव, मानापार बहेरिया से तोता राम, रेड़वलिया से अवध नन्दन व शाहपुर से गंगा राम के खिलाफ कोई प्रत्याशी न होने के कारण इन सभी को निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया समाप्त होने पर इन्हें जीत का प्रमाण पत्र दे दिया जाएगा। नौ डायरेक्टरों के निर्विरोध निर्वाचन से अब गन्ना समिति उतरौला के अध्यक्ष पद पर डाय रेक्टर चुनाव करेंगे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की रिपोर्ट
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know