उतरौला बलरामपुर आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश और देवी पाटन मंडल के उप आबाकारी के पर्यवेक्षण में,जिला आबकारी अधिकारी बलरामपुर के निर्देशन में अवैध शराब के खिलाफ विशेष प्रवर्तनअभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को उपजिला धिकारी उतरौला अवधेश कुमार और क्षेत्राधिकारी उतरौला राघवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 उतरौला की टीम ने क्षेत्र की देशी, विदेशी,बीयर की दुकानों और मॉडल शॉप का आकस्मिक निरीक्षण किया। टीम द्वारा दुकानों के स्टॉक का गहनता से परीक्षण किया गया। स्टॉक रजिस्टर की तुलना बिक्री रजिस्टर और पॉश मशीन की बिक्री से की गई, ताकि किसी प्रकार की अनियमितता की संभावना को खत्म किया जा सके। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने दुकानों को सी सी टी वी कैमरों का उचित संचालन सुनिश्चित करने और आस-पास साफ़ सफाई बनाए रखने के निर्देश भी दिए। दुकानों के मालिकों को यह भी हिदायत दी गई, कि वे कचरा न फैलाएं और नियमित रूप से सफाई करते रहें, ताकि आस पास का वातावरण स्वच्छ रहे।
उपजिलाधिकारी ने दुकानदारों के प्रति व्यक्ति अधिकतम नग की बिक्री सीमा का सख्ती से पालन करने के निर्देश भी दिए। अधिकारियों का कहना है कि इस नियम के अनु पालन से शराब की अनियमित बिक्री पर नियंत्रण किया जा सकेगा, और अवैध रूप से शराब की काला बाजारी को रोका जा सकेगा। यह अभियान अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे।यह व्यापक अभियान का एक हिस्सा है, जिसका उद्देश्य क्षेत्र में अवैध मद्य निष्कर्षण और शराब तस्करी पर रोक लगाना है। अधिका रियों ने चेतावनी देते हुए कहा, कि किसी भी दुकान पर अनियमितता पाए जाने पर उसके साथ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान के माध्यम से प्रशासन यह सुनिश्चित करना चाहता है, कि शराब की बिक्री और इसके स्टॉक में पारदर्शिता बनी रहे, साथ ही क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके।

        हिन्दी संवाद न्यूज से
       असगर अली की रिपोर्ट
         उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने