वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच तीसरा एकदिवसीय रोमांचक मोड़ पर ।


        वेस्ट इंडीज की क्रिकेट टीम इनदिनों श्रीलंका के दौरे पर आई हुई है जिसमें श्रीलंका ने शुरुआत के दोनों एकदिवसीय जीतकर वेस्टइंडीज के ऊपर तीसरे मैच में बढ़त बनाये हुए है । श्रीलंका क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को दूसरे वनडे मैच में भी मात दे दी है। इस जीत के साथ टीम ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया है। आज के मैच में टॉस जीतकर वेस्टइंडीज ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मैच बारिश के चलते कम ओवरों का कर दिया जाएगा। इसमें पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम की शुरुआत सधी हुई शुरू हुई और एक अच्छा टोटल बनाकर श्रीलंका ने वेस्टइंडीज के सामने अच्छा टोटल रख दिया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने 10 ओवर के भीतर ही 2 विकेट गंवा दिए। हालांकि बाद में माध्यम क्रम के दो बल्लेबाजों ने पारी को संभाला। बाद में कप्तान की पारी के चलते टीम ने आसानी से जीत दर्ज कर ली।


बारिश से प्रभावित मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम की शुरुआत अच्छी रही।  इसके बाद भी विकटों पर अच्छी साझेदारिया होती रहीं और टीम एक अच्छा टोटल बनाने में सफल रही । इसके बाद लगातार विकेट टिकते रहे और नतीजा उम्मीद से पहले ही कम ओवर में आ गया।  इसके बाद शेरफेन रदरफोर्ड और गुडाकेश मोती ने मिलकर शतकीय साझेदारी की और टीम के स्कोर को अच्छी हालात तक ले गए। रदरफोर्ड ने मुश्किल घड़ी में अच्छी  पारी खेली। श्रीलंका की तरफ से वानिंदु हसरंगा ने विकेट लिए।


पहले दोनों मुकाबला जीतकर श्रीलंका सीरीज में 2-0 से आगे है। बारिश से बाधित पहले मुकाबले में श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 5 विकेट से मात दी थी।पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 38.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए थे। डकवर्थ लुईस नियम के तहत श्रीलंका को 37 ओवर में 232 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन उसने 32वें ओवर में ही 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने