उतरौला बलरामपुर पीड़ित महिला गुलशन बानो पत्नी मोहम्मद अय्यूब निवासिनी ग्राम रामपुर करना थाना सादुल्लाह नगर जनपद बलरामपुर ने पुलिस अधीक्षक बलरामपुर को एक प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। प्रार्थिनी ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि विपक्षी अब्दुल रऊफ पुत्र गौस मोहम्मद निवासी ग्राम रामपुर अरना थाना सादुल्लाह नगर जनपद बलरामपुर ने प्रार्थिनी का गाटा संख्या 489 मिo/o, oo8 हेo की भूमि में बने मकान को प्रार्थिनी के नाम बैनामा करने की लालच देकर दो वर्षों से प्रार्थिनी के साथ अवैध सम्बन्ध बनाता रहा, और प्रार्थिनी के पति जो भी पैसा कमाते थे,वह भी पैसा अब्दुल रऊफ ने प्रार्थिनी से आठ लाख रुपए नगद पहले से ही ले लिया था। अब्दुल रऊफ एक जाल साज अपराधिक प्रकृति का व्यक्ति हैं जोकि मौलाना बनकर धोखा धडी का कार्य करता है। विपक्षी एक सुनियोजित साजिश के तहत गलत व फर्जी तरीके से धोखा धडी़ करने के नियत से दिनांक 10/05/2024 को तहसील उतरौला में ले जाकर अपने द्वारा किसी वकील को रखकर पूर्व में लिए गए नगद आठ लाख रुपए में लिखवाकर में न लिखकर खाता से खाता में स्थानांतरण में आठ लाख रुपए बैनामा में लिखवाकर बैनामा करवा लिया,जिसकी जानकारी प्रार्थिनी को किसी तरह से नही होने दिया,जब प्रार्थिनी को दिनांक 13/09/2024 को समय करीब सात बजे शाम को क्रय शुदा अपने मकान में थी,कि विपक्षी अब्दुल रऊफ हमारे घर में घुस आए और प्रार्थिनी को जबरदस्ती तरीके से कमरे में पटक दिया और प्रार्थिनी के चेस्ट को दबाते हुए बलात्कार किया। प्रार्थिनी व प्रार्थिनी के बच्चे चिल्लाने लगे। प्रार्थिनी के हल्ला गुहार करने पर जा रहे राहगीर रहमत अली पुत्र जमादार निवासी ग्राम तामापार मिश्रौलिया थाना मनकापुर जनपद गोण्डा व प्रार्थिनी के पति अय्यूब व अन्य लोग घटना स्थल पर पहुंच गए। विपक्षी अब्दुल रऊफ भागते हुए भद्दी गालियां देते हुए कहा कि मैंने जान बूझ कर दो साल तुमसे मजा लूटा हूं और बैनामा भी ग़लत तरीके से लिखवा दिया हूं जो कि वह खारिज हो जायेगा, और तुम अपना मुंह दिखाने के लायक नहीं रह जाओगी। हम मौलाना हूं और मेरा राजनैतिक में पकड़ है और थाना कोतवाली मेरे पैर के चप्पल है,अगर यदि हमारे बारे में कही पर शिकायत की तो तुम्हें और तुम्हारे परिवार का लाश कुशमौरा नदी में तैरता हुआ मिलेगा। प्रार्थिनी ने उक्त घटना की सूचना उसी दिन स्थानीय थाना पर दिया लेकिन विपक्षी के प्रभाव से आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। यदि प्रार्थिनी को अगर न्याय नहीं मिला तो प्रार्थिनी अपने बच्चों के साथ आत्मदाह करने पर विवस हो जाऊंगी, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की रिपोर्ट
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know