औरैया // जनपद के किसानों को खाद की समस्या न हो इसे लेकर लगातार एक-एक प्राइवेट दुकान से लेकर साधन सहकारी समितियों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। छापेमारी की कवायद भी चल रही है इस कवायद में साधन सहकारी समिति में खाद के स्टॉक को लेकर अनियमितता पकड़ी गई है, 27 सितंबर को जनपद की तीनों तहसीलों में छापेमारी अभियान चलाया गया, कई दुकानों व सहकारी समितियों पर अलग-अलग टीमों ने दबिश दी कई जगह ताले जड़े मिले, इस कड़ी में अछल्दा साधन सहकारी समिति भी बंद मिली, एआर काेऑपरेटिव के संज्ञान लेने पर सचिव को निर्देश देते हुए समिति खुलवाई गई, इस दौरान स्टॉक का मिलान कराया गया, मशीन व जमा स्टाक में काफी अंतर पाया गया। छापा मारने पहुंचे एडीओ एग्रीकल्चर ने मामले की सूचना जिला कृषि अधिकारी शैलेंद्र कुमार को दी।
जिला कृषि अधिकारी की रिपोर्ट पर जिला स्तर पर गठित कमेटी जल्द ही इस मामले में बड़ी कार्रवाई कर सकती है, खाद की बोरियों के अंतर को देखते हुए कहीं न कहीं इधर-उधर माल खपाने की आशंका जताई जा रही है, मामले को लेकर एआर कापरेटिव संजीव कुमार ने बताया कि अछल्दा साधन सहकारी में खाद के स्टाक को लेकर अनियमितता पकड़ी गई है, इस मामले में गठित कमेटी के निर्देश पर जल्द ही विधिक कार्रवाई की जाएगी।

ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने