विभिन्न मामलों में पुलिसिया कार्रवाई की हो रही प्रशंसा 


गिरजा शंकर गुप्ता/अंबेडकर नगर। श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय डा0 कौस्तुभ के निर्देशन पर अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी विशाल पाण्डेय एवं अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्याम देव के नेतृत्व में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ गिरफ्तारी वांछित/वारण्टी हेतु चलाये जा रहे अभियान क्रम में जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल कार्यवाही निम्नवत है।

थाना बसखारी- दिनांक 12 अक्टूबर को थाना स्थानीय पर मो० रमजान पुत्र तौफिक अहमद निवासी डोडो थाना बसखारी द्वारा अपनी दुकान दरगाह किछौछा पर शाम को बन्दूक लाठी-डण्डा लेकर उपद्रव करने के सम्बन्ध में दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर मु0अ0सं0 331/24 धारा 352,324(2),324(4),351(3),329 (3) बी0एन0एस0 बनाम नूरूद्दीन अशरफ उर्फ अहू मियां पुत्र इनाम अशरफ व अन्य के विरूध्द पंजीकृत कर, नामजद अभियुक्त नूरूद्दीन अशरफ उर्फ अहू मियां को गिरफ्तार करते हुए धारा 170,126,135 बी0एन0एस0एस0 में माननीय सक्षम न्यायालय चालान किया गया। व प्रदर्शित शस्त्र धारा 163 बी0एन0एस0एस0 का उलंघन करने पर शस्त्र को कब्जे में लेकर लाईसेंस निरस्तीकरण हेतु नियमानुसार सम्बन्धित अधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित की जायेगी।

थाना बसखारी- दिनांक 10 अक्टूबर को ग्राम बसहिया निवासिनी आवेदिका द्वारा थाना बसखारी जनपद अम्बेडकरनगर द्वारा खुद के पुत्र शोलू को 1. शिवा पुत्र प्रमोद कुमार, रूपेश पुत्र इन्दर, क्रमबीर पुत्र नोखई, रवी पुत्र रोहित, गुलाब पुत्र जयप्रकाश, आजाद पुत्र विजय,  धनन्जय पुत्र जयप्रकाश,अभिशेख पुत्र मोहित निवासीगण ग्राम बसहिया थाना बसखारी जनपद अम्बेडकरनगर के द्वारा गायब कर देने के सम्बन्ध में एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-327/2024 धारा 137(2)/191(2)/131 बीएनएस बनाम शिवा आदि 08 नफर उपरोक्त के पंजीकृत कर प्रभारी निरीक्षक द्वारा थाना स्थानीय से टीम गठित कर अपहृत की बरामदगी हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा था। अथक प्रयास के बाद आज दिनांक 13 अक्टूबर को अपहृत शोलू की बरामदगी बसहिया खसरोपुर खडण्जे के पास थाना बसखारी जनपद अम्बेडकरनगर से थाना बसखारी पुलिस टीम द्वारा की गयी। मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित बरामद अपहृत/गुमशुदा शोलू उपरोक्त को उनकी माता को सुपुर्द कर दिया गया। अन्य आवश्यक कार्यवाही प्रचलित है।
यातायात नियमों के विरुध्द कार्यवाही करते हुए कुल 312 वाहनों के चेक कर 15 वाहनों का ई-चालान किया गया।

प्रेषक - सोशल मीडिया सेल, जनपद अम्बेडकरनगर ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने