आज दिनांक 02 अक्टूबर, 2024 को बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय, लखनऊ में कुलपति प्रो. एन. एम. पी. वर्मा, समादेशाधिकारी कर्नल पुनीत श्रीवास्तव 67 यू.पी.बटालियन , 20 यू.पी. गर्ल्स बटालियन कर्नल रत्नाकर त्रिवेदी समादेशाधिकारी के दिशा निर्देशन में दिनांक 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2024, तक चलने वाले स्वच्छता पखवाड़ा का समापन 'स्वच्छता ही सेवा, स्वच्छता की भागीदारी' विषय पर उत्साह और उमंग के साथ भारत की दो महान विभूतियों महात्मा गांधी जी एवं लालबहादुर शास्त्री जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में स्वच्छता अभियान चला कर तथा माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित करके हुआ। इस अवसर पर एन सी सी कैडेट्स, छात्र छात्राएं, शिक्षकगण, कर्मचारी गण भारी संख्या में सम्मिलित हुए। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. अश्वनी कुमार सिंह ने महान विभूतियों को माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की और अपने उद्धबोधन में बताया कि 02 अक्टूबर का दिन भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण है | एक ने भारत की स्वतंत्रता और आजाद भारत को आकार देने में भूमिका निभाई वही दूजे की सादगी और विनम्रता के लोग कायल थे| एन सी सी अधिकारी कैप्टन डॉ राजश्री ने बताया कि पंद्रह दिन तक चले इस पखवाड़ा में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें - विश्व नदी दिवस (२४ सितंबर २०२४), विश्व पर्यटन दिवस (२७ सितंबर, १०२४), विश्व समुद्री दिवस (२८ सितंबर २०१४), स्वच्छ भारत दिवस (२ अक्टूबर २०२४) प्रमुख रहे। इस दौरान एनसीसी कैडेट्स के द्वारा विभिन्न जगहों पर जा कर 'स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता' का संदेश देते हुए अपने आस पास के वातावरण, नदियों और समुद्रों को स्वच्छ रखने के लिए स्वच्छता और जागरूकता अभियान चलाया गया और जनसमूहों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया गया। इसी क्रम में ले. डा. मनोज कुमार डडवाल द्वारा बताया गया कि गांधी जी के सपनों का भारत हमें बनाना है, पूरा भारत स्वच्छ रहे यही हमारा नारा है। आत्मा को मैली ना करो, कूड़ा डस्टबिन में डालो, सड़क पर गंदगी ना करो। इस अवसर पर प्रो. संजय कुमार, प्रो. बी. एस. भदौरिया, डा. रविशंकर वर्मा, डा. अनिल यादव, भारी संख्या में छात्र छात्राएं, एन सी सी कैडेट्स, एन एस एस वालंटियर्स, माली, सफाई कर्मी आदि मौजूद रहे और कार्यक्रम को सफल बनाया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know