**चौधरी मुकेश सिंह की रिपोर्ट लखनऊ उत्तर प्रदेश**
संवाददाता हिंदी संवाद न्यूज़
***शहीदों की याद में लगेंगे हर बरस मेले,वतन पर मरने वालों का यही बांकी निशां होगा***

 लखनऊ:देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पुलिस लाइन की धरती में आयोजित पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह,डीजीपी प्रशांत कुमार,पुलिस महानिदेशक डॉ.एस.एन.साबत,पुलिस महानिदेशक फायर सर्विस श्री.अवनीश चंद्र,एडीजी पीएसी श्री.सुरजीत पाण्डेय,एडीजी संजय सिंगल,एडीजी लखनऊ जोन श्री.ए.बी.शिरोडकर,सीपी अमरेन्द्र कुमार सेगर,डीआईजी पीएसी किरीट राठौर,डीआईजी मनोज सोनकर,डीआईजी आकाश कुल्हाड़ी,आईपीएस हेमंत कुटियार,आईपीएस रवीना त्यागी,राष्ट्रीय गायक एवं सीनियर इंस्पेक्टर बड़े भईया श्री.विजय अग्निहोत्री व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों तथा अपने पत्रकार मित्रों के साथ स्नेहपूर्ण मुलाकात तथा कुछ महत्वपूर्ण चर्चा हुई..!!_

 स्मृति दिवस 2024 के पावन अवसर पर इस बार रिजर्व पुलिस लाइन लखनऊ के मैदान में उत्तरप्रदेश पुलिस की विभिन्न इकाइयों के जवानों से सजी रैतिक परेड एवम श्रद्धांजलि अर्पण का  ऐतिहासिक कार्यक्रम  रहा। कार्यक्रम में उद्घोषक के रूप में मुझे भी किंचित सहयोग करने का सुअवसर मिला।  इस बार भी माननीय मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश योगी आदित्यनाथ जी  से हमारी भेंट कराई गई , हमारे द्वारा उन्हें अपना परिचय दिया गया। जीवन के शानदार यादगार पलों   के कुछ चित्र इस पोस्ट में साझा हैं।पुलिस कल्याण की बहुत सारी घोषणाएं माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा की गईं।  पूरे कार्यक्रम की पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश श्री प्रशांत कुमार जी  द्वारा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा प्रशंसा की गई और अद्भुत कार्यक्रम संपन्न हुआ। सबसे विलक्षण बात यह रही कि भगवान श्री कृष्णा की कृपा से उनकी वाणी,  गीता  श्लोक का गायन ,जो पिछले 20 वर्षों से मेरे द्वारा किया जाता है उसकी प्रशंसा माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा  की गई जो वास्तव में भगवान श्री कृष्ण की कृपा प्रसाद के रूप में  प्राप्त हुआ है ।कुछ चित्र साझा कर रहे हैं सादर अवलोकनार्थ धन्यवाद जय हिंद जय भारत

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने