सादुल्लाहनगर बलरामपुर आज़ महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती बड़े ही धूम धाम से मनाई गई
सादुल्लानगर में स्थित ग्राम कमरपुर में अमिना कान्वेंट स्कूल में 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया।
 में गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के तस्वीरों पर माल्या र्पण कर पुण्य आत्माओ को श्रद्धांजलि दी गई। सभी अध्यापक अध्या पको ने मिलकर राष्ट्रगान में भी भाग लिया। जिससे सम्पूर्ण वातावरण में शराबोर हो गया। स्कूल के प्रबंधक शब्बू रजा ने गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर महापुरुषों को श्रद्धजलि दी। इस अवसर पर महात्मा गांधी के जीवन और उनके सिद्धांतों पर आधारित कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। छात्रों ने खो खो, स्पून रेस, कबड्डी ,म्यूजिकल चेयर,भाषण, नाटक, और सांस्कृतिक कार्य क्रमों के माध्यम से बापू के आदर्शों और उनके सत्य और अहिंसा के संदेश को प्रस्तुत किया। स्कूल प्रबंधक शब्बू रजा ने गांधी जी के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज में शांति और सद्भाव बनाए रखने का संदेश दिया। उसके बाद विजेता बच्चे को जिसमें शबा,आतिका,आफ रीन,दीपिका, नंदिनी, काबअहमद,रज्जाक,सूर्य प्रताप,विजय, दुर्गेश , आलम, मोनिस, अयान ईशाल, हस्साम,हसन, जुवेरिया, को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर फसीउल्लाह,एस पी यादव,निहाल अख्तर, विजय, पूनम मिश्रा, पूर्णिमा मिश्रा, जीनत, नमरा तौसीफ, शगुफ़्ता, रचना,इमरान, जमील अहमद,अताउल्लाह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

         हिन्दी संवाद न्यूज से
       असगर अली की रिपोर्ट
         उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने