बलरामपुर जिला मुख्यालय के एम० एल०  के० (पी०जी०) कॉलेज में पाठ्य सहगामी के अंतर्गत प्राचार्य प्रो० जे ०पी० पांडे के निर्देशन में आशु कविता का आयोजन किया गया। जानकरी के अनुसार अक्टूबर माह की आशु कविता महाविद्यालय के सभागर में "याद" शीर्षक पर दिनांक 22.10.2014 को संयोजक डॉ० राम रहीस की अध्यक्षता मे संपन्न हुई l निर्णायक मण्डल की भूमिका में उर्दू विभाग के विभागध्यक्ष मो० तारिक कबीर तथा अंग्रेजी विभाग के सहायक आचार्य डॉ० बी०एल० गुप्ता मौजुद रहे। निर्णायक मंडल के द्वारा घोषित परिणाम में बी.एड द्वितीय वर्ष के छात्रा आकांक्षा वर्मा को प्रथम स्थान बी०ए० द्वितीय वर्ष की छात्रा शुमायला क्य्युम को द्वितीय स्थान तथा बी.एड  प्रथम वर्ष के छात्र  अतुल मिश्रा, पारथेश्वर दूबे, बी०एस-सी० प्रथम वर्ष के छात्र अंश श्रीवास्तव को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ कार्यक्रम में गणित विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो० वीणा सिंह ने छात्र-छात्राओं  को पाठ्य सहगामी के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जागरूक किया। साथ ही साथ बी.एड विभाग के आचार्य प्रो० श्री प्रकाश मिश्र ने छात्र- छात्राओ को आशु कविता और क्षणिक के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम मे राजनीति विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० प्रखर त्रिपाठी सहित आशु कविता के सदस्य डॉ० कमलेश कुमार, डॉ० अमित कुमार वर्मा, डॉ० भानु प्रताप सिंह, डॉ० अभिषेक कुशवाहा,  रिंकू, संदीप कुमार यादव,दिनेश कुमार तथा महाविद्यालय के शिक्षक डॉ० प्रमोद कुमार, डॉ० ओ० पी० सिंह आदि उपस्थित रहे।

      हिन्दी संवाद न्यूज से
       रिपोर्टर वी. संघर्ष
         9452137917
          बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने