राजकुमार गुप्ता
मथुरा।उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन
परिवहन विभाग मथुरा द्वारा दिनांक - 02.10.2024 से 16.10.2024 तक सड़क सुरक्षा पखवाडा का आयोजन किया जा रहा है, इसका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में बढती हुई मृतकों की संख्या में कमी लाये जाने एवं सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमों के पालन किये जाने के प्रति जनमानस को जागरूक किया जाना है।
 इसी क्रम में आज दिनांक 09.10.2024 को श्री राजेश राजपूत (सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी) प्रवर्तन-प्रथम दल, श्री मनोज प्रसाद वर्मा (सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी) प्रवर्तन-द्वितीय दल एवं सुश्री पूजा सिंह (यात्रीकर अधिकारी) एवं श्री प्रदीप यादव (संभागीय निरीक्षक) मथुरा द्वारा जनपद के 5 प्रदूषण जांच केन्द्रों का निरीक्षण किया गया और प्रदूषण जांच केन्द्रों में लगी मशीनों की जांच की गयी। प्रदूषण जांच केन्द्रों के संचालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक भी किया गया। जांच के दौरान समस्त प्रदूषण जांच केन्द्र संचालकों को कि वाहनों के प्रदूषण स्तर की जांच ऐप के माध्यम से की जाये तथा मानक के अनुरूप ही प्रदूषण प्रमाणपत्र जारी करें। निरीक्षण किये प्रदूषण जांच केन्द्रों में सभी मानक के अनुरूप पाये गये।
  राजेश राजपूत, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन-प्रथम-दल), श्री मनोज प्रसाद वर्मा, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन द्वितीय दल), सूश्री पूजा सिंह (यात्रीकर अधिकारी) एवं श्री प्रदीप यादव (संभागीय निरीक्षक) मथुरा द्वारा जनपद के विभिन्न मार्गों पर प्रदूषण फैलाने वाले 11 वाहनों के चालान किये गये तथा 8 ध्वनि प्रदूषण के चालान किये गये। चेकिंग के दौरान वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियमों को पालन किये जाने हेतु जागरुक किया गया। साथ ही वाहनों में रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप भी लगवाये गये।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने