उतरौला बलरामपुर विकास खण्ड गैडास बुजुर्ग अन्तर्गत ग्राम पंचायत हुसैनाबाद में गन्ने के साथ सहफसली खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कृषि विभाग द्वारा हुसैनाबाद के किसान कमरुद्दीन के यहां चल रही शरद कालीन गन्ना बुवाई में शामिल होकर किसान का उत्साह वर्धन किया गया।
गन्ना चेयर मैन तोता राम वर्मा व कृषि विभाग व बजाज चीनी मिल के अधिकारियों ने इसमें प्रति भाग किया। इस मौके पर बजाज चीनी मिल महा प्रबंधक गन्ना आर पी शाही ने गन्ने के नई उपजाऊ प्रजाति के बारे में विस्तार रुप से जानकारी देते हुए बताया कि कृषि वैज्ञानिकों ने गन्ने की नई प्रजातियों का परीक्षण कर विकसित किया गया है। जिससे यह प्रजातियां ज्यादा उत्पादन प्रदान कर किसानों को अधिक लाभ प्रदान करने में सक्षम है। साथ ही साथ सहफसली सोने पर सुहागा का काम करेगी। ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि गन्ना कृषक शरद कालीन गन्ना बुवाई के साथ सहफसलों के माध्यम से कम समय व कम लागत से ही दोहरा लाभ प्राप्त कर ला भान्वित हो सकते हैं । उन्होंने यह भी कहा कि समिति पर मौजूद उपकरणों का उपयोग कर किसान खेती को और भी बेहतर बना सकते हैं। गन्ना चेयर मैन तोताराम वर्मा ने कहा कि अधिक पैदावार एवं लाभ प्राप्त करने के लिए गन्ना की खेती सहफसलो के साथ शरद कालीन वुवाई ही करे। इसका समिति स्तर पर भी सहयोग प्रदान किया जायेगा। मौजूद सभी लोगों ने किसान कमरुद्दीन के खेत में बुवाई भी किया। इस मौके पर मौजूद कृषक राधे श्याम,इकबाल अहमद,सईद अहमद, मुन्ना दूबे,चीनी मिल के वरिष्ठ प्रबंधक सन्तोष कुमार मिश्रा,सहायक प्रबंधक आई जी चौधरी,गन्ना विकास अधिकारी शारदा त्रिपाठी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की रिपोर्ट
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know