एस.आर. इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया दशहरा उत्सव 


बख्शी का तालाब स्थित एस.आर. इंटरनेशनल स्कूल में दशहरा का उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने रामलीला की आकर्षक प्रस्तुति दी, जिसमें उन्होंने बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दिया। जैसे ही 15 फुट ऊंचे रावण के पुतले का दहन हुआ, बच्चों ने जोर-शोर से 'जय श्री राम' के नारे लगाए।


उत्सव की शुरुआत माँ जगदम्बे की आरती और सामूहिक नृत्य से हुई, जो नवरात्रि और दशहरा की पावनता को दर्शाती है। कार्यक्रम का समापन गरबा और डांडिया नृत्य के साथ हुआ, जिसमें छात्रों और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।


रावण के पुतले का निर्माण विद्यालय के शिक्षकों द्वारा किया गया था, जो इस आयोजन का मुख्य आकर्षण रहा। इस मौके पर संस्था के चेयरमैन श्री पवन सिंह चौहान ने कहा कि राम कथा का चरित्र बच्चों को आदर्श नागरिक बनाने में सहायक है। भगवान राम के आदर्शों पर चलकर ही हम एक नए समाज का निर्माण कर सकते हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने