विधानसभा फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान शुरु





01 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवकों के बढ़ाये जा सकेंगे नाम।

बहराइच: अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का शुभारंभ दीप प्रज्जलन कर किया गया,18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे युवाओं का बीएलओ द्वारा फार्म-6 भरवा कर वितरित किया गया,साथ ही विधानसभाओं में तैनात सभी बीएलओ व सुपरवाइजरो को निर्देशित किया गया कि 29 अक्टूबर से 28 नवंबर 2024 तक  अभियान मा0 आयोग द्वारा चलाया गया है उक्‍त अभियान में अधिक से अधिक संख्या में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं का फॉर्म 6 भर कर बीएलओ एप के माध्यम से ऑनलाइन किया जाएगा तथा मतदाता सूची में दर्ज अनर्ह  मतदाताओं यथा मृतक/ डबल /शिफ्टेड का फॉर्म-7 साथ भराकर मतदाता सूची से विलोपन भी कराया जाना है एवं मतदाता सूची में त्रुटिपूर्ण दर्ज मतदाताओं का फॉर्म 8 के माध्यम से संशोधन  कराया जाना है उक्‍त अभियान में विषेश तिथियां 9, 10, 23 व 24 नवंबर 2024 को बी0एल0ओ0 आवंटित मतदेय स्‍थलों पर सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक उपस्थित रहकर उक्त फार्मो को भराएंगे एवं बी0एल0ओ0 के सहयोग हेतु पदाभिहित अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे विशेष अभियान तिथियों में जिले स्‍तर से टीम गठित कर बी0एल0ओ0 द्वारा किये जाने वाले कार्यो का जिलाधिकारी बहराइच मोनिका रानी द्वारा निरीक्षण भी किया जायेगा।उक्‍त कार्यक्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव एवं उप जिलाधिकारी/निर्वाचक रजिस्‍ट्रीकरण अधिकारी राकेश कुमार मौर्य तथा सहायक जिला निर्वचन अधिकारी श्रीमती शिखा श्रीवास्‍तव,सरोज लता रावत, लिपिक दुर्गेश कुमार व सहायक निर्वाचक रजिस्‍ट्रीकरण अधिकारी अनिरुद्ध कुमार यादव, सुरेंद्र प्रसाद अक्षय कुमार पाण्‍डेय व आर0के0 निर्वाचन प्रमोद कुमार पाठक व वी0आर0सी0अमर सिंह व प्रवीण कुमार आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने