जलालपुर ।अंबेडकर नगर। सीबीएसई ईस्ट जोन एथलेटिक्स मीट चैंपियनशिप में अपना दबदबा कायम रखते हुए रेडिएंट एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने चैंपियनशिप अंकतालिका में पहला स्थान बरकरार रखने में सफलता प्राप्त की।
 पिछले सप्ताह बनारस जनपद के कोईराजपुर में स्थित संत अतुलानंद विद्यालय में आयोजित की गई सीबीएसई ईस्ट जोन एथलेटिक्स मीट चैंपियनशिप प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु इकट्ठा हुए 450 स्कूलों के लगभग 4000 प्रतिभागियों ने अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया।
एथलेटिक्स मीट में प्रतिभाग हेतु विद्यालय के एथलेटिक्स कोच व खेल शिक्षक सुनील द्विवेदी के नेतृत्व में विद्यालय के 36 प्रतिभागियों का दल भेजा गया था जिन्होंने शानदार प्रदर्शन रेस, जंप एवं थ्रो की विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपना दबदबा का क़ायम रखते हुए 7 स्वर्ण, 7 रजत तथा 6 काँस्य पदकों पर अपना कब्जा जमाया। इसी के साथ ही विद्यालय के छात्र छात्राओं ने 138 अंक अर्जित करते हुए अंक तालिका में ओवरऑल चैंपियन का खिताब हासिल किया। दूसरे स्थान पर सनबीम स्कूल वाराणसी रहा।

 इस एथलेटिक्स चैंपियनशिप बेटियों ने अपना लोहा मनवाते हुए शानदार प्रदर्शन किया और अगले महीने आयोजित होने वाली सीबीएसई नेशनल एथलेटिक्स मीट के लिए अपना स्थान पक्का किया। नेशनल के लिए क्वालीफाई करने वाली छात्राओं में रश्मि रोशन, प्रिया मौर्या, निधि गुप्ता, अस्तुति यादव, शानू यादव, उन्नति यामिनी तथा अंशी जायसवाल तथा छात्रों में आयुष सिंह,अभिनव मिश्रा व शिवा साहनी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त अस्तुति यादव को सीबीएसई ईस्ट जोन की गोल्डेन गर्ल तथा शानू यादव को बेस्ट एथलीट का सम्मान दिया गया।
 विद्यार्थियों की इस सफलता पर गौरवान्वित विद्यालय के निदेशक गौरव कुमार, प्रधानाचार्य अखिलेश शुक्ला, उप प्रधानाचार्य सचिंद्र उत्तम तथा सुधीर सालरिया समेत विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने