बलरामपुर।
युवा प्रकोष्ठ गायत्री परिवार बलरामपुर द्वारा आज जय मां भगवती पूजा समिति, चौक उत्तर लाइन के पंडाल में एकत्रित हुए छोटे बच्चों में संस्कारों के बीजारोपण हेतु बच्चों के लिए विशेष आओ बचपन को संवारे के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत युवा प्रकोष्ठ गायत्री परिवार के राकेश साहू द्वारा "इतनी शक्ति हमें दे ना दाता" के सामूहिक रूप से प्रार्थना के साथ हुई। 
शक्तिपीठ के ट्रस्टी व युवा मार्गदर्शक श्री कृष्ण कुमार कश्यप जी ने छोटी सी कविता व कहानी के माध्यम से बड़े ही रोचक व सरल शब्दों में बच्चों में अच्छी आदतें अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने ने बताया आज अभी से आप जो अच्छी आदतें अपना लेंगे वो जीवन भर आप में रहेगा। 
गायत्री शक्तिपीठ के व्यवस्थापक व ट्रस्टी आदरणीय श्री सतीश चन्द्र मिश्रा बाबू जी ने बच्चों को पौष्टिक व घर की बनी हुई भोजन को खाने के लिए प्रेरित किया। बाजार व फास्ट फूड खाने से पेट खराब व हमें बीमारी हो जायेगी। उन्होंने बताया कि बच्चों में मोबाइल देखने की आदत बहुत खराब, इससे आपका मानसिक संतुलन खराब हो जायेगा। इसलिए मोबाइल धीरे-धीरे प्रयास करके देखना कम कर दीजिएगा। कार्यक्रम का समापन जयघोष व आयोजन समिति द्वारा बच्चों को उपहार व प्रसाद वितरण के साथ हुआ।इस विशेष कार्यक्रम के आयोजन में आयोजन समिति के श्री मनोज गुप्ता जी का विशेष योगदान रहा, उन्हीं के प्रयास से यह कार्यक्रम सफल रहा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने