एम एल पीजीकालेज बलरामपुर में दिनांक 17/10/2024 को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो जनार्दन प्रसाद पाण्डेय की अध्यक्षता तथा अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ रमेश शुक्ल के संयोजकतव मे एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।निबंध का विषय था : The Relevance of Ancient Education System In The Present Scenario . कार्यक्रम मे महाविद्यालय की सांस्कृतिक निदेशिका डाॅ अनामिका सिंह ,राजनीति विज्ञान के एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ आशीष लाल , शिक्षा विभाग के सहायक प्रोफेसर लेफ्टिनेंट (डाॅ) देवेंद्र कुमार चौहान उपस्थित थे ।इसमे महाविद्यालय के विभिन्न विषयो के स्नातक तथा स्नातकोत्तर के छात्र छात्राओ ने भाग लिया। कार्यक्रम का प्रारंभ वैदिक मंगलाचरण,सरस्वती बंदना तथा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। विभागाध्यक्ष डाॅ शुक्ल ने विभाग मे प्राचार्य प्रो जनार्दन प्रसाद पाण्डेय तथा अन्य अतिथियो का स्वागत किया।
अपने सम्बोधन मे प्राचार्य ने प्राचीन भारतीय शिक्षा व्यवस्था पर संक्षेप मे अपने विचार रखे। प्राचार्य ने कहा कि भारतीय चिन्तन मे ज्ञान की खोज को मानव जीवन का परम लक्ष्य माना गया है । उन्होने इसे पुनर्जीवित करने की बात कही। साथ ही उन्होने छात्र छात्राओ से कहा कि वे अधिक से अधिक संख्या मे अंग्रजी विभाग द्वारा आयोजित किए जानेवाले विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों मे हिस्सा लें।
विभागाध्यक्ष डाॅ शुक्ल ने प्राचीन भारत मे उपनिषदकालीन शिक्षा व्यवस्था पर अपने विचार संक्षेप मे व्यक्त किए। उन्होने कठोपनिषद पर अपने विचार व्यक्त करते हुए नचिकेता यम संवाद की प्रासंगिकता पर अपने विचार संक्षेप मे व्यक्त किए। कार्यक्रम मे विभाग के अन्य शिक्षक भी उपस्थित रहे । इनमे प्रमुख है डाॅ बी एल गुप्ता, डाॅ अभय नाथ ठाकुर,डाॅ श्रद्धा सिंह शौमया शुक्ला,राशी सिंह आदि उपस्थित रहे ।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know