डीएम एसपी की अध्यक्षता में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा हुईं
गिरजा शंकर गुप्ता/अंबेडकर नगर 8 अक्टूबर 2024। गिरीश चन्द्र यादव राज्यमन्त्री (स्वतंत्र प्रभार) युवा कल्याण एवं खेलकूद विभाग,उ0प्र0 सरकार, लखनऊ /प्रभारी मंत्री जनपद–अम्बेडकर नगर की अध्यक्षता में जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा, जिलाधिकारी अविनाश सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ, मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान माननीय मंत्री जी द्वारा कृषि विभाग, पशुपालन, दुग्ध विकास, वन विभाग, सहकारिता, पंचायती राज विभाग, परिवार कल्याण, नगर विकास, समाज कल्याण ,अल्पसंख्यक कल्याण ,दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, महिला कल्याण विभाग, सिंचाई विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग, बेसिक शिक्षा, खेलकूद, विद्युत विभाग, रोजगार कार्यक्रम, ग्रामीण स्वच्छता, सड़क, चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य, ग्रामीण पेयजल ग्राम्य विकास, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना के साथ-साथ अन्य योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक के दौरान माननीय मंत्री जी ने विद्युत विभाग को ट्रांसफार्मर के खराब होने पर उसे तत्काल बदलने तथा जनपद में रोस्टर के अनुसार निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। साथ ही साथ उन्होंने उपभोक्ताओं की फास्ट बिलिंग/अधिक बिल से संबंधित संशोधनों को अभियान चलाकर/कैंप लगाकर संशोधित किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में जिला कृषि अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में खाद्य (यूरिया, डी ए पी) पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। माननीय मंत्री ने भविष्य की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए एडवांस में खाद्य की मांग कर लेने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि जनपद में किसी भी प्रकार से खाद्य की कालाबाजारी न होने पाए। उन्होंने कहा कि किसान सम्मान निधि से वंचित पात्र कृषकों से समन्वय स्थापित कर योजना से लाभान्वित किया जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना में मनरेगा मजदूरी का भुगतान समस्त लाभार्थियों को समय से किया जाए। मनरेगा के समस्त जॉब कार्ड धारकों जॉब कार्ड उपलब्ध कराने तथा उन्हें मांग के अनुरूप कार्य भी उपलब्ध कराया जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को 102,108 एंबुलेंस सेवाओं के रिस्पांस टाइम में निरंतर सुधार करने व उसमें उपलब्ध सुविधाओं की नियमित जांच करने तथा समस्त चिकित्सालय में और बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत जनपद में पूर्ण हो चुके टैंकों/परियोजनाओं से संबंधित ग्रामों में निरंतर जल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। पूर्ण हो चुकी परियोजनाओं में कार्य के गुणवत्ता की चेकिंग कर ली जाए तथा निर्माणधीन परियोजनाओं के कार्य में और तेजी लाई जाए।माननीय मंत्री ने 15 वें वित्त आयोग एवं 5 वें राज्य वित्त आयोग आदि के तहत ग्राम विकास हेतु प्राप्त धनराशि को समय से व्यय किए जाने, एक वर्ष से अधिक समय से धनराशि खर्च न करने वाले ग्राम प्रधानों/ सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। व्यक्तिगत शौचालय से वंचित पात्र व्यक्तियों को शौचालय प्रदान किया जाए। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद में ऑपरेशन कायाकल्प के तहत अवशेष विद्यालयों को भी समस्त 19 पैरामीटर से आच्छादित करने का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए। इस दौरान उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि निराश्रित गोवंशों को आश्रय स्थलों में संरक्षित किया जाय और यह सुनिश्चित किया जाए की कोई भी निराश्रित गोवंश सड़कों पर दिखाई न दे। उन्होंने निर्माणाधीन बृहद गौशाला के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने तथा सभी विकास खण्डों में वृहद गौशाला के निर्माण हेतु भूमि का चयन कर प्रस्ताव शासन को प्रेषित करने के निर्देश दिए।
कानून व्यवस्था के समीक्षा के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में कानून व्यवस्था को बेहतर रखने हेतु किए जा रहे कार्यों को जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि जनपद में विभिन्न दुर्गा पंडालों पर धार्मिक मंदिरों एवं आयोजनो में बेहतर सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है।
इसके उपरांत मंत्री जी द्वारा जनपद में 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की योजनावार गहन समीक्षा की गई तथा संबंधित कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को आगणन की विष्टियों के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण ढंग से व निर्धारित समय में सभी परियोजनाओं को पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राज कुमार, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी, परियोजना निदेशक, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी तथा संबन्धित विभाग एवम् कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know