उतरौला बलरामपुर हर साल की तरह इस साल भी धनतेरस के शुभ अवसर पर बाजारों में महंगाई का असर साफ दिखाई पड़ा। पिछले वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष त्योहार का रौनक फीका नजर आ रहा था। जहां कुछ जगहों पर भीड़ उमड़ी, वहीं कई दुकानों पर सन्नाटा छाया रहा। दुकानदारों का कहना है किमहंगाई के कारण ग्राहकों की संख्या बहुत ही कम दिखाई दे रहे है,और इसका सीधा असर बिक्री पर पड़ा हुआ है।
धनतेरस पर आम तौर पर सर्राफा बाजार में काफी चहल-पहल होती है,क्योंकि लोग इस दिन सोना-चांदी और अन्य अभूषणों की खरीदारी करने में शुभ मानते हैं। हालांकि, इस बार सोने-चांदी की बढ़ती कीमतों ने ग्राहकों को खरीदारी करने से रोक लगा दिया। स्थानीय सर्राफा व्यवसायियों ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस बार बिक्री में भारी गिरावट देखी गई। महंगाई के चलते लोग सोने-चांदी की बजाय छोटे गहनों या प्रतीकात्मक वस्तुओं की ओर झुके हुए हैं।
धनतेरस पर बच्चों के लिए खिलौनों की खरीदारी की भी परम्परा है, लेकिन इस बार खिलौनों की दुकानों पर भी अपेक्षित भीड़ नहीं दिखाई दे रही है। खिलौना व्यापारी दीपक ने बताया कि सामान्य दिनों के मुकाबले थोड़ी सी बिक्री बढ़ी, लेकिन पिछले साल की तुलना में ग्राहक कम आए। महंगाई के चलते माता-पिता ने बच्चों की जरूरतों में कटौती करते हुए सीमित मात्रा में ही खरीदारी की है।
इलेक्ट्रॉनिक्स और घरेलू उपकरणों की दुकानों पर भी इस बार पहले जैसी भीड़ नहीं रही। कई लोग धनतेरस पर घरेलू उपयोग की चीजें जैसे रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन, और अन्य उपकरण खरीदना पसंद करते हैं,लेकिन इस बार महंगे दामों के कारण ग्राहकों की संख्या बहुत कम रही। दुकानदारों का कहना है कि महंगाई के दबाव में लोगों ने खरीदारी को स्थगित कर दिया है या सीमित कर दिया है।
हालांकि, बर्तन और कपड़ों की दुकानों पर थोड़ी हलचल देखी गई, क्योंकि धनतेरस के शुभ मौके पर लोग बर्तन खरीदना शुभ मानते हैं। कई लोग बजट के अनुसार स्टील या तांबे के बर्तन खरीदते हुए दिखे। कपड़े की दुकानों पर भी लोग सीमित बजट में खरीदारी कर रहे थे, जिससे व्यापारियों को कुछ राहत मिली है।
कुल मिलाकर, इस बार धनतेरस का त्योहार महंगाई की वजह से कुछ फीका रहा। कई दुकानदारों का मानना है कि यदि महंगाई का स्तर ऐसा ही बना रहा, तो आगे आने वाले त्योहारों पर भी इसका असर पड़ सकता है।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की रिपोर्ट
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know