बाबा सुन्दर सिंह बधिर विद्यालय के छात्रों ने डीएम को दी दीपावली की बधाई

 
बहराइच /ब्यूरो । बाबा सुन्दर सिंह बधिर विद्यालय के दिव्यांग बच्चों कक्षा 10 के प्रान्शू गुप्ता, कक्षा 1 की आयुषी मिश्रा, एलकेजी की अर्चना चौहान व विक्की तथा नर्सरी की जैसिनी ने विद्यालय की प्रबन्धक डॉ. बलमीत कौर व विशेष शिक्षिका सोनी के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी मोनिका रानी से भेंट कर उन्हें विद्यालय के दिव्यांग छात्रों द्वारा दीपावली के लिए तैयार किया गया शुभकामना स्मृति चिन्ह भेंट कर बधाई दी। डीएम मोनिका रानी ने पूरी आत्मीयता के साथ दिव्यांग छात्रों से भेंट कर उन्हें मिठाई खिलाते हुए वादा किया कि वे शीघ्र ही विद्यालय आकर बच्चों से भेंट करेंगी। 
इस अवसर पर प्रबन्धक श्रीमती कौर ने बताया कि सरदार अजीत सिंह द्वारा 1992 में स्थापित किया गया बाबा सुन्दर सिंह बधिर विद्यालय लगभग 32 वर्षों से दिव्यांग बच्चों के लिए कार्य कर रहा है। विद्यालय में श्रवण बाधित, ऑटिज़्म व डाउन सिन्ड्रोम इत्यादि से प्रभावित बच्चें प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। विद्यालय में कॉकलियर इम्पलान्ट तथा ऑटिज़्म से प्रभावित बच्चों के लिए विशेष कक्षाएं भी संचालित की जा रही हैं।
               

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने