जिला प्रशासन ने थारू जनजाति के साथ मनाया दीपावली का त्योहार , डीएम एवं एसपी ने बच्चों के साथ जलाई फुलझडियां एवं पटाखे।
विकास खंड गैंसड़ी के थारू जनजाति ग्राम वितनहिया कन्हईडीह में दीपावली उत्सव कार्यक्रम में डीएम एवं एसपी ने बच्चों को वितरित किए कपड़े , मिठाई एवं उपहार।
समस्त जनपदवासियों को दीपावली साहित अन्य सभी त्योहारों की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं, सभी आपस में सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाएं त्यौहार - डीएम
डीएम श्री पवन अग्रवाल द्वारा दीपावली के त्योहार पर विशेष पहल पर जिला प्रशासन द्वारा विकास खंड गैंसड़ी के थारू जनजाति ग्राम वितनहिया कन्हईडीह में दीपावली उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर डीएम श्री पवन अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार द्वारा दीप जलाकर एवं थारू जनजाति के बच्चों के साथ फुलझड़ियां एवं पटाखे जलाकर दीपावली का त्यौहार मनाया गया।
उन्होंने बच्चों को कपड़े, मिठाई , पठन सामग्री एवं उपहार वितरित किया।
इस अवसर पर डीएम समस्त जनपद वासियों को दीपावली के साथ-साथ अन्य सभी त्योहारों की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा कि सभी आपस में सौहार्दपूर्ण ढंग से त्योहार मनाए।
उन्होंने कहा कि थारू जनजाति ग्रामों को शासन की लोक कल्याणकारी योजनाओं से संतृप्त किए जाने को विशेष अभियान चलाया जा रहा है , कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्रों को मिले यह सुनिश्चित किया जाएगा।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं के स्टाल भी लगाया गया एवं योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री हिमांशु गुप्ता, एसडीएम तुलसीपुर, जिला विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी ,जिला कार्यक्रम अधिकारी, डीसी एनआरएलएम, कमांडेंट एसएसबी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधीक्षक, प्रधान ग्राम वितनहिया उपस्थित रहें।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
9452137917
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know