उतरौला बलरामपुर उतरौला नगर में ऐति हासिक राम लीला मंचन में हनुमान जी की भूमिका महत्वपूर्ण है।
इस लीला में हनुमान जी का मुखौटा काफी मशहूर होने से इसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। कहा जाता है कि इस तरह का मुखौटा कई धातुओं के मिश्रण से बनाया गया है,और इस तरह का मुखौटा प्रदेश भर में रामपुर व उतरौला में ही राम लीला कमेटी के पास है। दशहरा के बाद भरत मिलाप के दिन हनुमान जी को देखने के लिए भारी भीड़ रहती है। राम लीला कमेटी के संरक्षक व महन्त मयंक गिरि ने बताया कि इस मुखौटे के रख रखाव का ध्यान काफी रखा जाता है। प्रतिवर्ष राम लीला शुरू होने के पहले मुखौटे की साफ सफाई कराकर विशेष पालिस लगाकर इसमें चमक पैदा की जाती है। सैकड़ों वर्ष पुराना होने पर भी इसके चमक में कमी नहीं आई है। इस मुखौटे को देखने के लिए दूर दराज क्षेत्रों से लोग आते हैं, और हनुमान जी का चरण स्पर्श कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की रिपोर्ट
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know