जलालपुर। अम्बेडकर नगर। शारदीय नवरात्रि के अवसर तहसील क्षेत्र में माँ दुर्गा की प्रतिमा जगह-जगह विराजित हुई है, देवी मंदिरों पर श्रद्धालुओं का तांता लगा दिखा। इसी कड़ी में श्री शीतला 
माता मंदिर, जमालपुर चौराहे पर भव्य माता जागरण का आयोजन किया गया। रामलीला लीला मैदान में श्री रामलीला सेवा समिति की रामलीला में कलाकारों ने सीता हरण, जटायु और रावण युद्ध, मारीच वध के प्रसंग का मंचन किया। दृश्य में सीता के कहने पर श्री राम उसको मारने के लिए पीछे चले जाते हैं। श्री राम मारीच को मारते हैं, तभी मारीच राम-राम चिल्लाता है। यह सुनकर माता सीता लक्ष्मण को मदद के लिए भेजती हैं।लक्ष्मण रेखा खींचकर वह चले जाते है। इसी बीच रावण ब्राह्मण के रूप में भिक्षा मांगता है और सीता का हरण कर ले जाता है। तब वे सीता की खोज करने निकल जाते है। समिति अध्यक्ष संजीव मिश्र ने बताया कि संस्कारों को जीवंत रखने के लिए रामलीला के मंच एक बेहतर माध्यम है। हमारी संस्कृति को बचाने में रामलीला का अहम योगदान है। इस अवसर पर अतुल जायसवाल,भाजपा नगर महामंत्री कृष्ण गोपाल गुप्त, 
विकाश निषाद,मोहन जायसवाल, संतोष सोनी, जन्मेजय मिश्र, राधेश्याम शुक्ल,शिशु कुशवाहा 
आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने