जिलाधिकारीबलरामपुर पवन अग्रवाल और मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉक्टर मुकेश कुमार रस्तोगी केआदेशानुसार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय कुमार और निरीक्षण टीम के द्वारा उतरौला में स्थित ग्राम कर्मा जैतापुर रोड पर डॉक्टर अमित बंगाली के क्लीनिक पर  अवैध तरीके से एलोपैथिक प्रैक्टिस के चलते सीज कर दिया गया है। गुरुवार को की गई इस कार्रवाई में डॉक्टर अमित बंगाली पर बिना वैध प्रमाण पत्र के एलोपैथिक चिकित्सा प्रैक्टिस करने का आरोप लगाया गया था। निरीक्षण टीम ने मौके पर पहुंचकर पाया कि डॉक्टर अमित बंगाली बिना किसी सरकारी मान्यता के एलोपैथिक दवाओं का उपयोग कर मरीजों का इलाज कर रहे थे, जो कि स्वास्थ्य विभाग के नियमों का गंभीर उल्लंघन है। कार्रवाई के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय ने बताया कि जांच के दौरान क्लीनिक में न केवल एलोपैथिक दवाओं का अवैध रूप से उपयोग पाया गया, बल्कि कुछ गंभीर मामलों का इलाज भी बिना वैध विशेषज्ञता के किया जा रहा था। इस पर कार्र वाही करते हुए टीम ने तत्काल प्रभाव से क्लीनिक को सीज कर दिया गया। और डॉक्टर अमित बंगाली के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की सिफारिश पर की गई है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग ने जनता को सचेत करते हुए कहा कि वे किसी भी ऐसे डॉक्टर से इलाज न करवाएं, जो बिना किसी वैध प्रमाण पत्र या चिकित्सा की सही योग्यता के एलोपैथिक प्रैक्टिस कर रहे हों। जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही और अवैध प्रैक्टिस को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जायेगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मुकेश कुमार रस्तोगी ने भी इस कार्रवाई की पुष्टि की और कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार निरीक्षण कर रही है, ताकि अवैध रूप से चिकित्सा प्रैक्टिस करने वाले लोगों पर लगाम लगाई जा सके। भविष्य में भी ऐसी कार्रवाईयों के माध्यम से जनता को सुरक्षित और विश्वस नीय स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की दिशा में प्रशासन प्रयासरत रहेगा।

          हिन्दी संवाद न्यूज से
         असगर अली की रिपोर्ट
           उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने