डीएम व सीडीओ की अध्यक्षता में संचारी रोग दस्तक अभियान के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित हुई 




गिरजा शंकर गुप्ता/अंबेडकर नगर 19 अक्टूबर 2024। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष संचारी रोग नियंत्रण(01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2024) एवं दस्तक अभियान(11 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2024) चल रहे अभियान के सम्बंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अभियान के दौरान सभी विभागों द्वारा अब तक की गई गतिविधियों एवं कार्ययोजना के अनुरूप अवशेष गतिविधियों के तैयारियों की विभागवार गहन समीक्षा की एवं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संबंधित विभागाध्यक्षों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अभियान के समस्त गतिविधियों को गंभीरता के साथ क्रियान्वित करें। संचारी रोगों से बचाव एवं उस पर प्रभावी नियंत्रण हेतु जन सामान्य को जागरूक करें। सभी अधिशासी अधिकारी एवं डीपीआरओ शहरी एवम् ग्रामीण क्षेत्रों में साफ–सफाई पर विशेष ध्यान दें। डेंगू बीमारी के चिन्हित हॉट स्पॉट पर विशेष ध्यान दिया जाए। विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान से संबंधित विभागाध्यक्ष स्वयं भी नियमित क्षेत्र में निकलकर अभियान की गतिविधियों का सत्यापन करें तथा अभियान प्रत्येक गतिविधि का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित कराएं। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि सभी विभाग इस अभियान के सफल संचालन हेतु अपनी भूमिका पूर्ण मनोयोग से निभाये तथा संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाएं। उन्होंने डेंगू, मलेरिया तथा अन्य संचारी रोग तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण तथा इनका त्वरित इलाज सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ करने के निर्देश दिया गया है।  जिलाधिकारी ने कहा कि दस्तक अभियान तथा संचारी अभियान में आशा व आंगनवाड़ी कार्यकत्री की पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित की जाए। साथ ही साथ नगर पालिका/पंचायत क्षेत्र में अधिशाषी अधिकारी तथा ग्रामीण क्षेत्र में डीपीआरओ को निर्देश दिया गया कि एंटी लार्वा छिड़काव, साफ–सफाई एवं फॉगिंग आदि कराया जाना सुनिश्चित करें।        
          बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी विभागों को निर्देश दिया गया कि सभी विभाग समन्वय बनाकर कार्यक्रम को सफल बनायें तथा तहसील, ब्लाक, ग्राम स्तर पर प्रगति रिपोर्ट बनाकर संयुक्त रूप से जिला स्तर पर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें तथा कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाय तथा स्वच्छता एवं साफ-सफाई के लिये लोगों में जागरूकता लायी जाय। उन्होंने कहा कि सभी विभाग संचारी रोग अभियान को सफल बनाने हेतु बेहतर प्रयास करें तथा प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट प्रेषित करें। आयोजित बैठक में समस्त विभागों की गतिविधियों के लक्ष्य के सापेक्ष गतिविधि विवरण तथा एक्शन टेकेन रिपोर्ट पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी।

     बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजकुमार, जिला विकास अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, समस्त केन्द्र अधिक्षक/प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने