औरैया // छत के रास्ते घर में घुसे बदमाशों ने के पीछे से छत पर चढ़कर बदमाशों ने किसान के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। वहां से 54 हजार नगदी व करीब 4 लाख रुपये से अधिक के जेवरात भी चोरी कर ले गए, सुबह सोकर उठे परिजनों को चोरी की जानकारी हुई जेवरात व रुपये का झोला घर से कुछ दूरी पर बाजरा के खेत में खाली पड़ा मिला सीओ ने मौके पर जांच कर जल्द खुलासा का आश्वासन दिया है, बिधूना कोतवाली क्षेत्र के गांव शिवपुर निवासी किसान धीरेंद्र शाक्य ने बताया कि सोमवार की रात घर के सभी सदस्य सो रहे थे वह भी ऊपर छत पर सो रहा था माता-पिता घर के बार बाहर लेटे थे। रात में ही किसी समय बदमाश मकान पर पीछे से छत के रास्ते घर में घुसे सुबह करीब पांच बजे बच्चे उठे। कमरे में गए तो वहां अलमारी खुली दिखी। इस पर बच्चों ने जानकारी दी तो जाकर देखा कि अलमारी में रखा सामान भी बिखरा पड़ा मिला, अलमारी का लॉक तोड़कर उसमें रखी 54 हजार की नगदी ले उड़े यह रकम भैंस बेच के रखे थे उसी में रखे जेवरात भी चोरी कर ले गए, धीरेंद्र के मुताबिक चोर घर से सोने की एक जंजीर, दो ब्रजबाला, तीन अंगूठी, झुमकी, तोड़िया, कमर की कंधनी, बच्चे पायल चोरी कर ले गए, पर्स में डेबिट कार्ड रखा था, वह भी ले गए। सूचना के बाद पुलिस ने जांच की है क्षेत्राधिकारी बिधूना भरत पासवान ने बताया कि मौके पर जाकर पड़ताल की है पीड़ित ने तहरीर दी है मुकदमा दर्ज किया जा रहा है, पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। घटना का जल्द खुलासा किया जाएगा, तीन दिन पहले पास के ही मकान में हुई थी चोरी, ठीक तीन दिन पहले 5 अक्तूबर को भी गांव में चोरी की वारदात हुई थी गांव निवासी यूसुफ अली के मकान में चोरों ने धावा बोलकर हाथ साफ किया था, चोरी के बाद पुलिस ने जांच के नाम पर खानापूर्ति कर ली, यूसुफ अली के मकान से चोरों ने चांदी की पांच पायल, सोने का एक टीका, दो अंगूठी, हाथ फूल एक चांदी का, दो मंगलसूत्र सोने के, एक चांदी का हार व 14 हजार रुपये नकदी चोरी कर ले गए थे, इसके 3 दिन बाद गांव में धीरेंद्र के मकान में भी चोरी की वारदात काे अंजाम दे गए पुलिस लगातार जॉच करने में जुटी है जल्द ही सभी गिरफ्त में होंगे।
औरैया :- चोरों ने किसान के घर से उड़ाया 5 लाख से अधिक का माल।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know