बबलू गर्ग ब्यूरो चीफ हिंदी संवाद न्यूज़
 नई दिल्ली। प्रख्यात हिंदूवादी नेता, यूनाइटेड हिंदू फ्रंट के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री जय भगवान गोयल का जन्म दिवस उनके सैकड़ो समर्थकों के बीच आज हर्षोल्लास से मनाया गयाद्य इस अवसर पर साधु समाज के अग्रणी संत, अनेक प्रबुद्ध हिंदू नेता एवं राजधानी/ एनसीआर से भारी संख्या में भाजपा व फ्रंट पदाधिकारी व कार्यकर्ता श्री गोयल को शुभकामनाएं देने पहुंचे।
श्री गोयल ने इस मौके पर विगत वर्षों की भांति इस बार भी  21 वरिष्ठ  नागरिकों को सम्मानित किया व उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। अपने जन्म दिवस पर महिला सशक्तिकरण की आवश्यकता को दोहराते हुए श्री गोयल ने 9 कन्याओं के चरण धोकर उन्हें टीका लगाकर शिवास्त्र (त्रिशूल) भेंट किए। उन्होंने कहा कि एक  सशक्त नारी पूरे समाज को ताकतवर  बना सकती है, इसीलिए कन्याओं का सशक्त होना बहुत जरूरी है। आए दिन लव जिहाद के मामलों में बेटियों के बलात्कार व उनकी हत्या के मामले देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में अगर हमारी बेटियां सशक्त होंगी तो वह जिहादियों को मुंहतोड़ जवाब दे पाएंगी।  
श्री गोयल को इस अवसर पर उनके शुभचिंतकों द्वारा न केवल पुष्प मालाओं एवं पुष्प गुच्चो से लाद् दिया गया अपितु कई प्रकार के तोहफे देकर सम्मानित भी किया गया।  श्री गोयल को उनके एक प्रशंसक ने हनुमान जी की गदा भेंट करते हुए कहा कि जैसे हनुमान जी भगवान श्री राम के सभी कार्य संपन्न करते थे वैसे ही श्री गोयल आज कलयुग में आधुनिक राम की तरह ’हिंदुओं के हितरक्षक’ के रूप में उनके सभी कार्यों को संपन्न करवाने का भरसक एवं सफल प्रयास करते हैं।
श्री गोयल ने अपने जन्म दिवस के उपलक्ष्य में लाए गए केक के लिए आभार प्रकट किया तथा सभी हिंदुओं से अपील की कि वह केक को काटने की प्रथा ना निभाकर केक को बांटने की प्रथा निभाएं। सनातन धर्म में काटना नहीं बांटना सिखाया जाता है।
मंच पर उपस्थित साधु समाज एवं वरिष्ठ नागरिकों ने श्री गोयल के स्वस्थ जीवन एवं लंबी आयु का आशीर्वाद देते हुए श्री गोयल और उनके संगठनों की मुक्त कंठ से सराहना की तथा कहा कि श्री गोयल के तत्वाधान में गरीब एवं असहाय परिवारों की लड़कियों की शादियां इन संगठनों द्वारा करवाई जाती हैं। शाहदरा चौक पर स्थित संगठन कार्यालय में रोजाना भारी संख्या में लोग अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए आते हैं जिनके समाधान के लिए 100 प्रतिशत प्रयास किए जाते हैं।
इस अवसर पर सर्वश्री अनिल गौड़ (पार्षद), मिनाक्षी वशिष्ठ महिला मोर्चा वेलकम मंडल अध्यक्ष, सतीश अग्रवाल (अध्यक्ष, करावल नगर वैश्य समाज), रविन्द्र गर्ग (महासचिव, ग्लौबल वैश्य फेडरेशन),  विक्रम गुप्ता, शंकर लाल अग्रवाल, दिनेश गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, महेन्द्र कुमार बंसल, सुनील गुप्ता, महेन्द्र गुप्ता, धर्मेन्द्र बेदी, रमाकांत शर्मा, अवध कुमार, सांवर तायल, दिगंबरनाथ बाबा श्याम गिरी जी महाराज, महंत अमरनाथ, सीमा सहोता, ईश्वर चौधरी, राम कुमार आर्य, सतीश फौजी, जय प्रकाश बघेल, विनीत गर्ग, डॉ. जितेन्द्र कुमार, डॉ. सुशील गर्ग, प्रेमचंद गुप्ता, संजय त्यागी, ममता आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने