गिरजा शंकर गुप्ता/अंबेडकर नगर 11 अक्टूबर 2024। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में तहसील भीटी के अंतर्गत ग्राम पंचायत पीठापुर आशाजीतपुर में ग्राम चौपाल आयोजित किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा ग्रामवासियों की समस्याओं के बारे में जानकारी लिया गया तथा प्राप्त समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस दौरान कुछ ग्रामीणों की समस्याओं का तत्काल मौके पर ही निराकरण भी किया गया। जिलाधिकारी द्वारा केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जन सामान्य तक पहुंच के स्थित के बारे में भी जानकारी ली गई तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायत में जो भी पात्र लाभार्थी योजनाओं से वंचित हैं उन लाभार्थियों को चिन्हित कर अनिवार्य रूप से नियमानुसार योजना का लाभ दिलाया जाए।
माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रेरणा से मिशन शक्ति पांच के अंतर्गत जिला प्रशासन अंबेडकर नगर द्वारा आवास हेतु भूमि आवंटन प्रमाण पत्र श्यामा देवी पत्नी घनश्याम, सरोजा देवी पत्नी ओमप्रकाश, वीना पत्नी राधेश्याम ,पुष्पा पत्नी अजय प्रकाश, प्रेमा पत्नी केशवराम, उर्मिला पत्नी सुनील, चुनमुन पत्नी रंगीले , मैरून पत्नी जिल्लू ,सुनीता पत्नी विंदू ,रियासन पत्नी महेंद्र कुमार, संजू पत्नी अर्जुन, भारती पत्नी गोविंद तथा राधिका पत्नी राधेश्याम समस्त निवासी पीठापुर आशाजीतपुर तहसील भीटी अंबेडकर नगर को जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी जलालपुर पवन कुमार जायसवाल, उप जिलाधिकारी भीटी सदानंद सरोज, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी/खंड विकास अधिकारी कटेहरी अनुपम सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी, अन्य ग्रामवासी मौके पर उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know