राजकुमार गुप्ता
 मथुरा। थाना गोवर्धन पुलिस ने चेकिंग के दौरान बीती रात राधाकुंड-नीमगांव बाइपास रोड  हुए मुठभेड़ में साइबर अपराधियों के लिए बैंक से रुपये निकालने वाले एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से घायल हुए अभियुक्त को अस्पताल में भर्ती कराया है।
एसपीआरए त्रिगुण बिसेन ने बताया कि बीती रात गोवर्धन पुलिस की टीम राधाकुंड-नीमगांव बाईपास रोड पर चेकिंग कर रही थी। 
इस बीच बाइक से आता हुआ एक व्यक्ति दिखाई दिया। पुलिस को देख कर बदमाश ने भागने का प्रयास किया। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया। इस पर बाइक सवार ने तमंचे से गोली चला दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की मुठभेड़ में पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी, जिसके चलते वह बाइक सहित गिर पड़ा।
 पुलिस ने मौके से उसे गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से बाइक के अलावा देशी तमंचा करतूसों के अलावा 90 हजार रुपये की नकदी, 13 एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त फैजल खान निवासी मेवाती मौहल्ला कस्बा गोवर्धन है। 
पुलिस को उसने बताया कि वह साइबर अपराधियों के बैंक अकाउंट से पैसा निकाल कर गैंग के लोगों को देता था। वह बरामद एटीएम कार्ड से गैंग के लिए पैसा निकालकर देता था। पुलिस इस मामले में और जानकारी कर रही है। 
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद बाबू मिश्रा, उप निरीक्षक यशपाल सिंह, उप निरीक्षक दीपक कुमार, उप निरीक्षक अमन उज्जवल, उप निरीक्षक वीकेस तोमर आदि शामिल हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने