औरैया // जिला प्रशासन की ओर से जनपद में इस बार हुई बारिश व नदियों में आए उफान के बाद बर्बाद हुई फसलों को लेकर सर्वे शुरू कराया गया है, यमुना, सेंगुर, पांडव और अहनैया नदी के उफान की चपेट में आई फसलों की खाक क्षेत्रीय लेखपाल छान रहे हैं, तीनों तहसीलों से रिपोर्ट तलब की गई है, बारिश के सीजन के अंतिम दौर में यमुना का रौद्र रूप देखा गया, गौहानी, सिकरोड़ी, नौरी समेत नदी से सटे कई गांवों की फसलों डूब गई कुछ ऐसी ही स्थिति बिधूना तहसील क्षेत्र में भी इस बार देखने को मिली, सेंगुर, पांडव व अहनैया नदी ने भी अपना कहर दिखाया, नदी से सटे गांवों की फसलें डूब गई फसलों के चौपट होने से किसानों के अरमानों पर पानी फिर गया है जिससे बर्बाद हुई फसलों को लेकर किसानों के सामने संकट खड़ा हो गया है हालांकि जिला प्रशासन की ओर से किसानों के इस दर्द को कम करने के लिए जोर आजमाइश शुरू कर दी गई है, तहसील स्तर पर बर्बाद हुई फसलों को लेकर सर्वे शुरू कराया गया है, क्षेत्रीय लेखपाल अपने क्षेत्र में पहुंचकर बर्बाद हुई फसलों का रिकार्ड जुटा रहे हैं जिसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजी जायेगी, इसके बाद मुआवजे को लेकर आगे की कार्यवाही की जाएगी, अपर जिलाधिकारी महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि नदियों के उफान से प्रभावित हुई फसलों को लेकर सर्वे कराया जा रहा है, क्षेत्रीय लेखपालों से रिपोर्ट मांगी गई है एक सप्ताह में रिपोर्ट मिलने के बाद मुआवजे की प्रक्रिया आरम्भ कर दी जायेगी।

ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने