राजकुमार गुप्ता
 मथुरा । जिला समाज कल्याण अधिकारी नगेंद्र पाल सिंह ने अवगत कराया है कि निदेशालय, समाज कल्याण, उ०प्र० लखनऊ के पत्रांक सी-2413/स0क०/शिक्षा-अ/7/ 611/2024-25 दिनांक 09.10.2024 के द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 से पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत जनपद में संचालित समस्त संस्थाओं के INO/HOI का अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में उपस्थित होकर बायोमेट्रिक आथेन्टिकेशन कराये जाने हेतु पूर्व में कई बार निर्देशित किया गया है, जिसमें अब तक 12 इन्स्टीट्यूट / महाविद्यालय एवं 84 इण्टर कालेज, 29 उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों द्वारा बायोमेट्रिक करायी गयी है, तथा जनपद अधिकांश शिक्षण संस्थाओं द्वारा उक्त प्रक्रिया पूर्ण नहीं करायी गयी है, साथ ही इसी प्रकार आवेदन पत्र समस्त शिक्षण संस्थान प्रत्येक छात्र/छात्रा का बायोमैट्रिक आथेन्टिकेशन करने के उपरान्त ही छात्रवृत्ति आवेदन पत्र अग्रसारित कर सकेगें। जनपद में संचालित समस्त शिक्षण संस्थाओं को निम्नानुसार कार्य किया जाना है:-

2- DNO के द्वारा जनपद में संचालित समस्त शिक्षण संस्थाओं के INO/HOI का बायोमैट्रिक आथेन्टेिशन की कार्यवाही की जानी हे, बायोमैट्रिक आथेन्टिकेशन की कार्यवाही करने हेतु उन्ही संस्थानों का नाम प्रदर्शित होगा जिन संस्थानों के द्वारा छात्रवृत्ति पोर्टल से E-KYC की कार्यवाही पूर्ण की जा चुकी है।

3- INO/HOI के बायोमैट्रिक आथेन्टिकेशन के उपरान्त ही छात्र/छात्राओं के बायोमैट्रिक आथेन्टिकेशन की कार्यवाही होगी। बायोमैट्रिक आथेन्टिकेशन की कार्यवाही करने हेतु उन्हीं छात्र/छात्राओं का नाम प्रदर्शित होगा जिनमें संस्थानों ने छात्रवृत्ति पोर्टल से जिस छात्र का आवेदन पत्र वैरीफाई किया होगा तथा बायोमैट्रिक आथेन्टिकेशन के उपरान्त ही छात्र का आवेदन पत्र पोर्टल से अग्रसारित हो सकेगा।

अतः जनपद में संचालित समस्त पूर्वदशम (कक्षा-09-10) एवं (कक्षा 11-12) तथा दशमोत्तर (इन्स्टीट्यूट) शिक्षण संस्थाओं को सूचित किया जाता है कि निदेशालय, समाज कल्याण, उ०प्र० लखनऊ के पत्रांकः सी-2413 दिनांक 09.10.2024 के क्रम में दिनांक 25.10.2024 तक कार्यवाही की जानी है जिसके क्रम में शिक्षण संस्थान में कार्यरत प्राचार्य एवं नोडल अधिकारी (छात्रवृत्ति) शिक्षण संस्थान के प्रबन्धक द्वारा निर्गत पत्र के साथ अपना हस्ताक्षर प्रमाणित कराते हुए अपना आधार कार्ड, पैनकार्ड एवं पासपोर्ट साइज फोटो के साथ कार्यालय में उपस्थित होकर कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने